courtsey-google images
Sacred Games 2 web series on Tamilrockers online : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई बहुचर्चित वेब-सीरीज सेक्रेड गेम्स पार्ट-2 लीक हो गई है. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स (Netflix New Releases) ने 15 अगस्त को इस वेब सीरीज को 15 अगस्त के मौके पर रात 12 बजे रीलीज किया था. रीलीज (Netflix India) के कुछ ही घंटों के भीतर ये पॉपुलर वेब-सीरीज तमिलरॉकर्स नामक पाइरेटड कंटेंट वेबसाइट (Sacred Games 2 on Tamilrockers) में भी रीलीज कर दी गई. इस वेबसाइट में रीलीज की वजह से सेक्रेड गेम्स के निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस वेब-सीरीज को बनाने में फिल्म निर्माताओं ने 100 करोड़ रुपए लगाए हैं. सेक्रेड गेम्स के लीक के बाद दर्शक नेटफ्लिक्स की बजाय तमिलरॉकर्स (Sacred Games 2 on Tamilrockers) की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. इंटरनेट पर दर्शक सीरीज के पायरेटेड वर्जन की तलाश कर रहे हैं. जिसकी वजह से फिल्म निर्माताओं को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
बता दें कि सेक्रेड गेम्स 1 बहुचर्चित और सफल वेबसीरीज साबित हुई थी. सीरीज के पहले भाग की सफलता के बाद फिल्म निर्माताओं ने ज्यादा पैसा लगाकर दूसरा भाग बनाया था. फिल्म निर्माताओं को भरोसा था कि सेक्रेड गेम्स पार्ट-2 से उन्हें ज्यादा कमाई होगी. लेकिन फिल्म के लीक (Sacred Games 2 on Tamilrockers) होने के कारण नुकसान झेलना पड़ रहा है. हालांकि इस सीरीज के किरदारों की पॉपुलैरिटी के कारण कंपनी दूसरे सीजन में जबदस्त कमाई भी कर रही है.
सीरीज की पाइरेसी के प्रभाव को कम करने के लिए कंपनी (Netflix India) दर्शकों के लिए नया और सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आई थी. फिल्म निर्माताओं को भरोसा था कि दर्शकों को लुभाकर वो सीरीज में करीब 20 फीसद तक का इजाफा कर सकेंगे. पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स (Sacred Games 2 on Tamilrockers) पर लीक होने के बाद कंपनी और फिल्म निर्माताओं की इस उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है.
बताते चलें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने इन वेबसाइट्स पर पूरी तरह से बैन करने के निर्देश दिए थे. हाईकोर्ट ने अमेरिकी इंटरटेनमेंट कंपनी वॉर्नर ब्रोज की याचिका पर तमिलरॉकर्स, ईजेडटीवी, कैटमूवीज और लाइटॉरेंट्स जैसी पाइरेटड कंटेंट वेबसाइट्स (Pirate websites) को बैन का निर्देश दिया था. हाईकोर्ट ने कहा था की इन वेबसाइट्स की आईपी और इनके यूआरएल को ब्लॉक कर दिया जाए, जिससे ये वेबसाइट्स खुल ही सकें. कोर्ट ने कहा था कि ये पाइरेटेड कंटेंट वेबसाइट्स नेटफ्लिक्स (Netflix India), यूनिवर्सल और वॉर्नर ब्रॉस की टीवी सीरीज की फिल्मों का अवैध तरीके से वितरण और उनकी स्ट्रीमिंग कर रही हैं।
IAS Yasharth Shekhar : यूपीएससी परीक्षा को देश की सबसे कठिन परिक्षाओं के तौर पर देखा जाता है. इस परीक्षा… Read More
Nora Fatehi : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नोरा फतेही काफी लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं। अपनी दमदार एक्टिंग और डांसिंग स्किल्स की… Read More
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है।एक्ट्रेस इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ… Read More
ट्रेनों में सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे जल्दी उनके लिए रियायत बहाल… Read More
Lucknow Metro News : लेखराज मेट्रो स्टेशन से रोजाना सैकड़ों की संख्या में यात्री आते जाते हैं।यह बंदरों का आतंक… Read More
Prayagraj News : यूपी के बरेली जिले के बारादरी में बिसलपुर चौराहा स्थित किंग्स हेरिटेज होटल में आयोजित शादी समारोह… Read More