Facebook password hack: फेसबुक ने इन लोगों को दिया करोड़ों यूजर्स का Login-ID और पासवर्ड
Facebook password hack: क्या आपने कभी सोचा है कि फेसबुक अकांउट को बिना लॉगिन और पासवर्ड के भी खोला जा सकता है. फेसबुक के इस फीचर के बारे में शायद ही किसी शख्स को जानकारी हो. फेसबुक के इस हैक (Facebook password hack) के बारे में सिर्फ चुनिंदा लोग ही जानते हैं.
फेसबुक को बिना पासवर्ड के खोलने की बात सुनकर आपको घबराने की जरूरत नहीं है. फेसबुक में किसी भी अकाउंट को लॉगिन करने की अनुमति सिर्फ फेसबुक कर्मचारियों को होती है. फेसबुक के चुनिंदा कर्मचारी फेसबुक के किसी भी अकाउंट को खोल सकते हैं. फेसबुक के इन कर्मचारियों को किसी भी अकांउट में ताकाझांकी करने की छूट होती है.
हालांकि, ये कर्मचारी भी संवेदनशील जानकारी को नहीं देख सकते हैं. फेसबुक का इस मामले में कहना है कि इससे यूजर की प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं है. फेसबुक ने यूजर्स की प्राइवेसी और उनके अकाउंट के सुरक्षा के मद्देनजर इन कर्मचारियों को अनुमति दी हुई है. फेसबुक इन कर्मचारियों पर पूरी तरह से भरोसा करता है.
इन कर्मचारियों के संदर्भ में फेसबुक का कहना है कि अगर ये कर्मचारी कभी धोखाधड़ी करते हैं, तो फेसबुक उन्हें कंपनी से निकाल देता है. फेसबुक ने यूजर की प्राइवेसी को लेकर सख्त नियम बनाए हुए हैं. इन नियमों के अनुसार फेसबुक अपने यूजर की मर्जी के बिना किसी से भी उसका डाटा शेयर नहीं करता है. सिक्योरिटी और फेसबुक से जुड़े कुछ जरूरी कार्यों को पूरा करने के लिए फेसबुक (Facebook password hack) इस तरह का एक्सेस देता है.
फेसबुक ने इतने कर्मचारियों को दिया पासवर्ड का एक्सेस
फेसबुक की ये जानकारी जब सामने आई तब चर्चा का विषय बन गई. क्रेब्स ऑन सिक्यॉरिटी के अनुसार फेसबुक ने करोड़ों यूजर्स के पासवर्ड को प्लेन टेक्स्ट में स्टोर किया हुआ है.कंपनी के कर्मचारियों के पास फेसबुक की इंटरनल फाइल का एक्सेस है. इन पासवर्ड (Facebook password hack) को फेसबुक के कर्मचारी आसानी से देख सकते हैं.
वहीं, पासवर्ड का एक्सेस कंपनी के 20 कर्मचारियों के पास है. पासवर्ड इन्क्रिप्टेड ना होने के कारण इन्हें आसानी से पढ़ा जा सकता है. क्रेब्स ऑन सिक्यॉरिटी का ये भी कहना है कि 20 करोड़ से 60 करोड़ यूजर्स का पासवर्ड और लॉगिन आईडी इनक्रिप्टेड फार्मेट में पड़ा हुआ है.