पूरे परिवार के साथ नजर आईं Sunny Leone, देखें वीडियो
Sunny Leone को अपने बच्चों के साथ समय बिताना बेहद पसंद है. हाल ही में Bollywood actress sunny leone को अपने दोनों बच्चों के साथ देखा गया था.
वो अपने तीनों बच्चों के साथ छुट्टियां मना रही थी. Media की नजरों में आते ही सनी लियोन ने लोगों को हाय बोला. सनी लियोन Black रंग के कपड़े की टीशर्ट में बहुत hot लग रही हैं. वहीं दोनों बच्चों ने यानि बेटी निशा और बेटे बड़े क्यूट नजर आ रहे थे. सनी लियोन के साथ उनके पति Daniel Weber भी उनके साथ नजर आ रहे हैं.
बता दें कि सनी लियोन के 3 बच्चें हैं. इनमें से दो बेटे अशर, नोआह और एक बेटी निशा है. बेटी निशा को सनी लियोन ने 2017 में गोद लिया था. वहीं, 2018 में सरोगेसी के जरिए वो दो बेटों की मां बन गईं.