Deprecated: Invalid characters passed for attempted conversion, these have been ignored in /home/u410788667/domains/independentnews.in/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/vendors/ip_in_range.php on line 108
Indian Railway for UP : यूपी के इस जिले के लोगों को रेलवे ने दी बड़ी राहत, अब बिहार जानें वाली ये ट्रेनें भी रुकेंगी जिससे यात्रियों को मिलेगी सहूलियत - INDEPENDENT NEWS

Indian Railway for UP : यूपी के इस जिले के लोगों को रेलवे ने दी बड़ी राहत, अब बिहार जानें वाली ये ट्रेनें भी रुकेंगी जिससे यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

Indian Railway for UP : यूपी के इस जिले के लोगों को रेलवे ने दी बड़ी राहत, अब बिहार जानें वाली ये ट्रेनें भी रुकेंगी जिससे यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

Indian Railway for UP : यूपी में उन्नाव के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को 5 अगस्त से 6 महीने की प्रयोगात्मक अवधि के लिए उन्नाव स्टेशन पर स्टॉपेज देने का फैसला लिया है। ट्रेन संख्या 12566/12665 नई दिल्ली से दरभंगा के बीच चलती रहेगी। 5 अगस्त को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन दरभंगा बिहार क्रांति एक्सप्रेस उन्नाव में शाम छह बजकर 41 मिनट पर रुकेगी।

वही रात 10 बजकर आठ मिनट तक रुकेगी। आने और जाने पर ये रुकने की ठहराव की व्यवस्था दो-दो मिनट की रहेगी। 4 अगस्त से यात्रा शुरू होने करने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बबीन स्टेशन पर सुबह 10.57 बजे रुकेगी। वापस जाने का समय 4.08.2022 यात्रा शुरू करने वाली 18238 अमृत-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बबीन स्टेशन पर दोपहर एक बजकर 33 मिनट तक ठहरेगी।

एक मिनट के लिए रुकेंगी ट्रेन

दोनों तरफ से आने-जाने में एक-एक मिनट का ठहराव होगा। इसी तरह से 4 अगस्त से यात्रा शुरू करने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बबीना स्टेशन पर सुबह छह बजकर दो मिनट रुकेगी। वापस आने पर ये ट्रेन बबीन स्टेशन पर शाम छह बजकर 37 मिनट पर एक मिनट के लिए रुकेगी।

Indian Railway for UP : यूपी के इस जिले के लोगों को रेलवे ने दी बड़ी राहत, अब बिहार जानें वाली ये ट्रेनें भी रुकेंगी जिससे यात्रियों को मिलेगी सहूलियत 1

4 अगस्त से यात्रा शुरू करने वाली 11057 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर दादर एक्सप्रेस धरा स्टेशन पर शाम को छह बजकर 21 मिनट पर रुकेगी। वापसी की बात करे तो ये ट्रेन 11058 अमृतसर -छत्रपति शिवाजी टर्मिनस दादर एक्स्पेस धौरा स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन का ठहराव एक मिनट आते समय रुकने का होगा और एक मिनट जाने समय का रुकने का होगा।उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि 7 अगस्त से यात्रा शुरू करने वाली 12327 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रे आरा स्टेशन पर रात में नौ बजकर 35 मिनट पर रुकेगी। वही वापस आते समय ये ट्रेन आरा स्टेशन पर शाम को चार बजकर 24 मिनट पर रुकेगी। दोनों तरफ से आने-जाने पर इसका ठहराव दो-दो मिनट का होगा।

INDEPENDENT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *