Notice: Function WP_Scripts::localize was called incorrectly. The $l10n parameter must be an array. To pass arbitrary data to scripts, use the wp_add_inline_script() function instead. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.7.0.) in /home/u410788667/domains/independentnews.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031
Today TMT Steel bar Price : सपनों का घर बनाने का ये है सही समय, भारी बारिश की वजह से गिरे सरिया-सीमेंट के दाम - INDEPENDENT NEWS

Today TMT Steel bar Price : सपनों का घर बनाने का ये है सही समय, भारी बारिश की वजह से गिरे सरिया-सीमेंट के दाम

Today TMT Steel bar Price : सपनों का घर बनाने का ये है सही समय, भारी बारिश की वजह से गिरे सरिया-सीमेंट के दाम

लखनऊ: अगर आप घर बना रहे हैं या बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। ऐसे महंगाई भरे समय में सरिया की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 2 महीने में सरिया सात हज़ार रुपये तक सस्ता हुआ है। सरीया के दामों इतनी गिरावट की मुख्य वजह बारिश को माना जा रहा है। लगातार देश कई हिस्सों में बारिश हो रही है और कई हिस्सों में तो बाढ़ के हालात बनें हुए हैं जिसकी वजह से निर्माण कार्यों में बाधा आ रही है। यही वजह है कि मकान बनाने वाली सामाग्री में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

2 महीनों से सरिया के दामों गिरावट जारी

अभी हाल ही में सरकार ने स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई थी जिसकी वजह से स्टील के दाम भी तेज़ी से गिरे थे। आपको बता दें कि मार्च-अप्रैल के महीने में सरिए के भाव ऊंचाई पर थे। इसके बाद सरिया के दामों लगातार गिरावट जारी है। अगर पिछले 2 महीनों की बात करें तो सरिया के दामों लगातार गिरावट जारी है। मौजूदा समय में सरिया के दामों की बात करें तो अप्रैल के महीने में सरिया का भाव 75 हजार रुपये टन था।

Today TMT Steel bar Price : सपनों का घर बनाने का ये है सही समय, भारी बारिश की वजह से गिरे सरिया-सीमेंट के दाम 1
Photo by Danist Soh on Unsplash

जून में सरिया के दाम लगभग 65 हज़ार प्रति टन के पास आ गए। खुदरा भाव की बात करें तो 82 हजार रुपये टन तक पहुंच गया था जो कि मौजूदा समय में 55 हज़ार रुपये प्रति टन है। हम बात सिर्फ लोकल ब्रॉड की नहीं कर रहे हैं ब्रांडेड सरिये का भाव पिछले कुछ समय से तेज़ी से गिरा है। अगर मार्च 2022 की बात करें तो ब्रांडेड सरिए का दाम एक लाख रुपये टन तक था। जो मौजूदा समय में 80 से 85 हज़ार रुपये प्रति टन है।

देश के प्रमुख शहरों में सरिया का भाव

देश में सरिया के दामों की गिरावट की बात करें तो सबसे ज़्यादा गिरावट उत्तर प्रदेश में देखने को मिली है। कानपुर में सरिया के भाव में 68 हज़ार रुपये प्रति टन की गिरावट आई है। देश में सबसे सस्ता सरिया का दाम पश्चिम बंगालम के दुर्गापुर में है। वहीं दिल्ली में सरिया का रेट सबसे ज़्यादा है।

दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल)51,50050,0001500
कोलकाता (पश्चिम बंगाल)52,00050,0002000
रायगढ़ (छत्तीसगढ़)55,20051,3003900
राउरकेला (ओडिशा)56,20052,3003900
नागपुर (महाराष्ट्र)56,00052,0004000
हैदराबाद (तेलंगाना)58,00053,0005000
जयपुर (राजस्थान)58,00053,8004200
भावनगर (गुजरात)58,00054,1003900
मुजफ्फरनगर (UP)57,80053,2004600
गाजियाबाद (UP)58,20053,3004900
इंदौर (मध्य प्रदेश)56,50054,5002000
गोवा57,60054,0003600
जालना (महाराष्ट्र)56,50054,3002200
मंडी गोविंदगढ़ (पंजाब)59,70055,4004300
चेन्नई (तमिलनाडु)59,70055,3004400
दिल्ली58,80055,9002900
मुंबई (महाराष्ट्र)58,70054,3004400
कानपुर (उत्तर प्रदेश)61,80055,0006800

INDEPENDENT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *