highway : गोरखपुर में लोगों को मिलेगा ट्रैफिक जाम से छुटकारा, इस सड़क को किया जाएगा फोरलेन

highway : गोरखपुर में लोगों को मिलेगा ट्रैफिक जाम से छुटकारा, इस सड़क को किया जाएगा फोरलेन

highway : गोरखपुर के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने केलिए राज्य सरकार ने शहर में फोरलेन बनाने का प्रस्ताव रखा है. फोरलेन बनने के बाद लोगों को ना सिर्फ जाम से निजात मिल जाएगा बल्कि भीड़ भी कम हो जाएगी. इस संदर्भ में पैडलेगंज से बेतियाहाता चौक तक की सड़क को फोरलेन बना दिया जाएगा. 2 किलोमीटर लंबी इस सड़क को चौड़ा बनाने का खर्च करीब 200 करोड़ रुपए के आसपास आएगा. इस फोरलेन के लिए मिले बजट का सर्वाधिक खर्च भूमि अधिग्रहण के लिए किया जाएगा.

बता दें कि पैडलेगंज से छात्रसंघ चौराहा, कैंट थाना और फिराक चौराहा होते हुए बेतियाहाता चौराहा तक की सड़क में भीड़भाड़ होने के कारण प्रतिदिन लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. इस सड़क से गुजरने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रशासन से इस सड़क पर मौजूद अतिक्रमण को कई बार हटाने का प्रयास किया है लेकिन इसमें कोई सफलता नहीं मिल सकी. जिसके बाद इस सड़क को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव दिया गया है.

200 करोड़ रुपए का खर्च आने की उम्मीद

सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को पहले ही बता दिया था कि सिंगल लेन सड़को को फोरलेन बनाया जाएगा. जिसके बाद अधिकारियों ने सर्वे शुरु कर प्रस्ताव बना दिया था. इस प्रस्ताव में सड़क के आसपास की अतिरिक्त जमीन की जरूरत बताई गई थी.

highway : गोरखपुर में लोगों को मिलेगा ट्रैफिक जाम से छुटकारा, इस सड़क को किया जाएगा फोरलेन 1

लोगों की जमीन अधिग्रहित करने के लिए शहर के बीच में इस इलाके की मौजूदगी के कारण ज्यादा मुआवजा देना होगा. मुआवजे के तौर पर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 150 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. इस परियोजना को जल्द ही मंजूरी भी मिल जाएगी। कुछ दिन पूर्व तीन दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजने की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि इस सड़क का प्रस्ताव भेज दिया गया है. 200 करोड़ रुपये से अधिक खर्च आने का अनुमान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *