Rishi kapoor Images : कैंसर की बीमारी से जूझ रहे actor ऋषि कपूर का निधन, Rishi kapoor की ऐसी तस्वीरें पहले कभी नहीं देखी होंगी
Rishi kapoor : कैंसर की बीमारी से जूझ रहे अभिनेता ऋषि कपूर का आज सुबह निधन हो गया । देऱ रात उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी. जिसके बाद उन्हें रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिसके बाद आज सुबह उनका देहांत हो गया.
ऋषि कपूर के भाई ने आज सुबह इस दुखद घटना की जानकारी दी. इसके बाद अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर समेत कई लोगों ने दुख जाहिर किया. 1980 से 1990 के दशक के बीच ऋषि कपूर रोमा्ंटिक फिल्मों के सरताज माने जाते थे.
उन्होंने अपने जीवन में कई रोमांटिक फिल्में की है. इन फिल्मों में चांदनी, बॉबी, कभी कभी, सागर, प्रेम रोग, खेल खेल में, लैला मजनू, सागर, दीवाना, ये वादा रहा जैसी कई फिल्में शामिल हैं।