छात्र के पुलिस अधिकारी बनने पर टीचर हुई इतनी खुश कि दे दिया 1100 रुपये का इनाम, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं l खुद जहां है वहीं रह जाते हैं , पर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं l इन शब्दों को सार्थक करने वाला एक वीडियो लगातार इंटरनेट पर वायरल हो रहा है l वायरल हो रही इस वीडियो में एक बच्चा police officer बनकर कई सालों बाद अपने स्कूल वापस लौटता है l
जब भी कोई टीचर अपने बच्चों को शिक्षा देता है तो वह सोचता है कि उसका पढ़ाया हुआ हर एक छात्र अपने जीवन में वो मुकाम हासिल करें जो वो भविष्य में बनना चाहता हैं l जब ऐसा होता है तो वो पल टीचर के लिए बड़े गर्व की बात होती हैं l कुछ ऐसा ही नजारा सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला l इस वीडियो में एक शख्स जो पुलिस की वर्दी पहने हुए स्कूल की एक क्लास में खड़ा हैं l दरअसल, वह शख्स पुलिस अधिकारी बनने के बाद अपने स्कूल वापस आया हुआ है l उसे वहां देख कर टीचर बहुत खुश होते हैं और वह अपने उस होनहार विद्यार्थी से सभी बच्चों को मिलवाती है l
इस वायरल वीडियो में क्या है ?
वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीचर ने अपने हाथ में कुछ पैसे लिए हुए हैं और बच्चों को उसका परिचय कराती है l उसके बाद टीचर ने क्लास में अपने बच्चों से कहा, ‘इसने न सिर्फ देश का नाम रोशन किया, बल्कि समाज और अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया.
ऐसे तुम्हे भी बनना है और तुम्हे भी मिलेगा सम्मान.’ उसके बाद टीचर ने अपने छात्रों को ₹1100 इनाम दिया l तभी पुलिस ऑफिसर बनकर आया छात्र अपने शिक्षक के पैर छूता है l इसके बाद क्लास में बैठे सभी छात्र तालियां बजाते हैं और टीचर खुश हो जाती हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो
आपको बता दें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे इस वीडियो को सुनील बोरा सर नाम की फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया l अभी तक इस विडियो पर 1,60,000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और करीब 1,100 से अधिक लोगो ने इस विडियो को एक दूसरे के साथ शेयर किया l इस वीडियो को देखने के बाद पोस्ट पर कई सारी इमोशनल कमेंट भी किए गए हैं l