न्यू ईयर-2019 में लिया ये संकल्प तो बदल जाएगी आपकी जिंदगी
न्यू ईयर-2019 के नए उत्साह को आने में अब कुछ ही पल बचे हैं. ये आपकी जिंदगी के 365 दिनों के खजाने को लेकर आ रहे हैं .आगामी वर्ष में आप अपनी कमियों को सुधारकर ऩई तरह से सही सफर की तैयारी बना सकते हैं. अपनी आंतरिक उर्जा को आप किसी ऐसे काम में लगा सकते हैं जो आपने अपनी जिंदगी में कभी करने के लिए सोचा हो, लेकिन किसी कारण आप उनकों करने में सफल ना हुए हो.
ऐसी ही प्रेरणा आप आने वाले साल-2019 के स्वागत में ले सकते हैं. खैर, हम सभी ऐसे संकल्प लेने के लिए सोचते हैं. इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही संकल्प के बारे में बताएंगे .जिनको अपनाकर आप अपने नए साल को और ज्यादा खुशनुमा और यादगार बना सकते हैं.
फिटनेस गोल
नए साल में आप स्वस्थ्य रहने का संकल्प ले सकते हैं. फिर आपको अपने शरीर से वजन घटाना हो, या फिर हैवी मसल बनानी हो. अगर आप अपनी डाइट को बदलकर कोई नई डाइट फॉलों करना चाह रहें हो तो इस समय आप सही संकल्प लेकर एक नई शुरूआत कर सकते हैं. ये सही समय है जब आप अपनी नकारात्मक सोच पर काबू करके एक नई राह चुन सकते हैं.इसलिए अापके आस पास आ रही बुराई को दूर कर फिटनेस के लिए संकल्प लें.
ट्रैवल गोल्स
आज की हमारी लाइफस्टाइल ऐसी है कि हम अपने लिए समय ही नहीं निकाल पाते हैं. जाहिर है ऐसे व्यस्त स्ड्यूल में घूमने फिरने की हर चाहत को हम दबा देेते हैं.फिर, चाहे दोस्तों की कंपनी की कमी के कारण या फिर कोई और वजह हो, हम अपने ट्रैवल प्लान्स को कहीं ना कहीं मिस कर देते हैं. लेकिन इस वर्ष आप एक संकल्प घूमने का लीजिए. जिन प्रमुख स्थानों पर आप घूमना चाह रहें हो आप उनकी लिस्ट तैयार कर लें.आप सप्ताह का या फिर महीने का प्लान बना सकते हैं. इसके लिए आप अपने दोस्तों, परिजनों की कंपनी ले सकते हैं या फिर अकेले भी जा सकते हैं.लेकिन आपका ये संकल्प आपके आने वाले 365 दिनों की आपकी लाइफ को रोमांच से भर देगा.
रिश्तों की नई शुरूआत
अगर आप दोस्तों से ना मिल पा रहे हों या फिर दोस्तों के साथ पार्टी की कारण ना कर पा रहें हो तो ये सही मौका है. आप अपने दोस्तों, अपने रिश्तेदारों, परिजनों से दुबारा से मिल कर नई शुरूआत कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप किसी को पसंद करते हैं, और उससे कहने में घबराते हों तो आप उसे अपने दिल की बात भी बता सकते हैं.
आपकी जिंदगी में आपके लिए जीने वालों लोगों का शुक्रिया अदा भी कर सकते हैं. आपके रिश्ते आपकी जिंदगी हैं इसलिए आप उनसे आने वाले वर्षों में अच्छे संबंध रखें. इसके साथ ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखें.