Lucknow News : लखनऊ के इंदिरा नगर में एक घर में बस अड्डा संचालित होने की सूचना पर एआरटीओ प्रवर्तन की अगुवाई में पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने छापेमारी की मौके पर 250 से अधिक यात्री मिले गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इंदिरा नगर के डी ब्लॉक में अवैध रूप से संचालित बस अड्डे का भंडाफोड़ हुआ है। पूर्वांचल के कई जिलों में निजी बसों से यात्री भेजने की सूचना पर एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय की अगुवाई में पुलिस ट्रैफिक व अवध डिपो के अधिकारियों ने छापा मारा। मौके पर दो बसें और करीब 250 से अधिक यात्री मिले हैं।संचालक को गिरफ्तार किया गया है।
पॉलीटेक्निक चौराहे से इंदिरा नगर को जाने वाली सड़क पर डी ब्लॉक में घर के अंदर शिवानी बस यातायात केंद्र संचालित है ।केंद्र से जुड़े कर्मचारी पूर्वांचल के गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती, अयोध्या, आजमगढ़ व आसपास के जिलों के यात्रियों को बुलाकर परिसर में इकट्ठा करते थे। और फिर प्राइवेट बस बुलाकर सभी को उसी से गंतव्य वाले जिलों में भेजा जाता था। इस सूचना पर एआरटीओ प्रवर्तन राय, पुलिस उपयुक्त उत्तरी कासिम आब्दी, एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार पटेल अवध बस डिपो के स्टेशन इंचार्ज संजय सिंह आदि ने पुलिस टीम के साथ छापा मारा। मौके पर मिली दो बसों यूपी 43 एटी 1642 व यूपी 32 एफएन 4273 को भी सीज कर दिया गया है। अवैध स्टेशन प्रभारी संजय सिंह की ओर से गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इन दिनों अवैध ओवरलोड वाहनों की लगभग हर रूट पर चेकिंग की हो रही हैं। पिछले दिनों देवा रोड पर एआरटीओ को शिवानी केंद्र का पथ हाथ लगा तो उन्होंने छानबीन शुरू कर दिया। इसके लिए परिवहन विभाग नगर निगम आदि से पता किया। अवैध मिलने की सूचना पर छापेमारी की गई।
IAS Yasharth Shekhar : यूपीएससी परीक्षा को देश की सबसे कठिन परिक्षाओं के तौर पर देखा जाता है. इस परीक्षा… Read More
Nora Fatehi : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नोरा फतेही काफी लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं। अपनी दमदार एक्टिंग और डांसिंग स्किल्स की… Read More
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है।एक्ट्रेस इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ… Read More
ट्रेनों में सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे जल्दी उनके लिए रियायत बहाल… Read More
Lucknow Metro News : लेखराज मेट्रो स्टेशन से रोजाना सैकड़ों की संख्या में यात्री आते जाते हैं।यह बंदरों का आतंक… Read More
Prayagraj News : यूपी के बरेली जिले के बारादरी में बिसलपुर चौराहा स्थित किंग्स हेरिटेज होटल में आयोजित शादी समारोह… Read More