Deprecated: Invalid characters passed for attempted conversion, these have been ignored in /home/u410788667/domains/independentnews.in/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/vendors/ip_in_range.php on line 108
E-Bus Lucknow-Kanpur Route - लखनऊ-कानपुर के बीच चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, कम किराए पर यात्रियों को मिलेगी अच्छी सुविधा - INDEPENDENT NEWS

E-Bus Lucknow-Kanpur Route – लखनऊ-कानपुर के बीच चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, कम किराए पर यात्रियों को मिलेगी अच्छी सुविधा

E-Bus Lucknow-Kanpur Route – लखनऊ-कानपुर के बीच चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, कम किराए पर यात्रियों को मिलेगी अच्छी सुविधा

Lucknow City Buses: अगर आप लखनऊ में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में 32 नई ई-बसें शामिल की जा रही हैं. इलेक्ट्रिक बसों के साथ इस बार 100 नई सीएनजी बसों को भी शामिल करने का विचार किया जा रहा है. शहर के लोगों के लिए आयुक्त ने ज्यादा से ज्यादा सिटी बसें उपलब्ध कराने के आदेश जारी करते हुए 32 और बसों के जल्द संचलान के निर्देश दिए l वहीं दूसरी तरफ कानपुर से लखनऊ सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए सफर विभाग आसान करने वाला है l इस रूट पर परिवहन निगम जल्द ही नई सीएनजी बसें चलाने जा रहा है। इससे कानपुर से लखनऊ रूट के हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी और प्रदूषण में कमी आएगी।

पुरानी बसों की होगी नीलामी

परिवहन निदेशालय निदेशक डॉ राजेन्द्र पनसिया ने नगर विकास के तहत गुरुवार को गोमतीनगर और दुबग्गा ई-बस डिपो का दौरा किया। उन्होंने दोनों डिपो पर दो घंटे तक निरीक्षण किया। साथ ही उन्होने आईआईएम रोड पर इलेक्ट्रिक बस से पांच किलोमीटर तक सफर भी किया। इस दौरान डॉ राजेन्द्र पनसिया ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होने आदेश जारी किया कि गोमतीनगर में पुरानी ख़राब बसों को नीलाम करने के निर्देश दिया l

कानपुर और लखनऊ के बीच चलाई जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें

बस यात्रियों को सफर में कोई परेशानी न हो इसलिए 100 नई सीएनजी बसें जल्द शामिल कराने के आदेश दिए lअधिकारियों के मुताबिक 10 ई बसों को कानपुर और लखनऊ के बीच चलाया जाएगा. इस रास्तें से ये रोजाना 4 चक्कर लगाएंगी. हालांकि अधिकारियों ने अभी तक इस रूट का किराया तय नहीं किया है. परिवहन विभाग यात्रियों को कम कीमत पर यात्रियों को अच्छी सुविधा देना चाहता है. आखिरी फ़ैसला रोडवेज के एमडी ही करेंगे। आपको बता दें कि सीएनजी बसों का माइलेज डीजल बसों से ज्यादा होता है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि डीजल के मुकाबले सीएनजी बस का किराया कम तय किया जाएगा l

INDEPENDENT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *