Errol Musk : एलन मस्क के पिता ने अपनी सौतेली बेटी के साथ ही बना लिया शारीरिक संबंध
Errol Musk : न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार,Elon Musk के 76 वर्षीय पिता एरोल मस्क ने एक ब्रिटिश टैब्लॉइड को दिए एक साक्षात्कार में स्वीकार किया है कि उनका सौतेली बेटी जेना बेजुइडेनहाउट के साथ शारीरिक संबंध है l इतना ही नहीं वह अपनी सौतेली बेटी के दो बच्चों के बाप भी हैं l एरोल मस्क ने इस साक्षात्कार में कहा कि “पृथ्वी पर केवल एक ही चीज है, जिसके लिए हम आए हैं वह है नये जीवन को दुनिया में लाना.”
दुनिया के सबसे अमीर शख्स टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क के पिता एरल मस्क ने चौंकानेवाला खुलासा किया है l एक साक्षात्कार में एरल मस्क स्वीकार किया है कि उनका अपनी 35 वर्षीय सौतेली बेटी जेना बेजुइडेनहाउट से साथ शारीरिक संबंध है और उससे उनके दो बच्चे भी हैं l उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि तीन साल पहले उनकी सौतेली बेटी ने उनके दूसरे बच्चे को जन्म दिया था l वही एरोल मस्क के पहले बच्चे इलियट रश का जन्म 2017 में हुआ था l सौतेली बेटी से जन्मे अपने दोनों बच्चों का ये सीक्रेट एरल मस्क ने अब तक दुनिया से छिपा रखा था l
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, एरोल मस्क ने एक ब्रिटिश टैब्लॉइड को दिए एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि “पृथ्वी पर केवल एक ही चीज है, जिसके लिए हम आए हैं वह है नये जीवन को दुनिया में लाना.” आपको बता दें कि एरोल मस्क और उनकी सौतेली बेटी जेना बेजुइडेनहाउट के बीच 41 सालों का अंतर है और एरोल के मुताबिक़ उनका दूसरा बच्चा अनप्लेंड था l अब उनके कुल सात बच्चे हैं जिसमे Elon Musk भी शामिल हैं l 2017 में जब एलन मस्क को यह बात पता चली की जाना बेजुइडेनहाउट उनके ही पिता के बच्चे की मां बनने वाली हैं , तब एलन ने अपने पिता से रिश्ता तोड़ दिया l
एलन मस्क के अपने पिता से नहीं हैं अच्छे संबंध
साल 1979 में एलन मस्क के माता-पिता का तलाक हो गया था l जिसके बाद उन्होने अपना ज्यादातर समय पिता के साथ बिताया और इस बात का उनको आज तक अफसोस है l एलन मस्क ने कई बार यह स्वीकार कर चुके हैं कि उनके संबंध अपने पिता के साथ खराब है l आपको बता दें कि 1979 पत्नि से तलाक के बाद एरोल मस्क ने 45 की उम्र में हीड बेजुइडेनहौट से शादी की थी l हालाकि 18 साल साथ रहने के बाद वो अलग भी हो गए