Valentine week : वैलेंटाइन वीक में इन बातों से करें अपने पार्टनर को इम्प्रेस, नहीं देने पड़ेंगे महंगे गिफ्ट
Valentine week : वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है, ऐसे में सभी प्रेमी या प्रेमिका इस प्यार (Love) के सीजन को मनाने की तैयारियां कर चुके हैं। इस रोमांटिक वीक के चलते जिनके पास उनके पार्टनर्स (Partner) हैं, वो इस पूरे वीक को मनाने की तमाम प्लानिंग कर चुके हैं। जो लोग अभी सिंगल हैं, वो भी इस साल अपने वैलेंटाइन (Valentine week) की तलाश कर रहे हैं।
यूं तो सभी प्रेमी या प्रेमिका अपने पार्टनर (Love Partner) को वैलेंटाइन वीक (Valentine week) के हर दिन कुछ खूबसूरत गिफ्ट देकर खुश करते हैं। इन गिफ्ट्स से ज्यादा अगर आपके पार्टनर को कुछ इम्प्रेस कर सकता है, तो वो है आपका (Love) प्यार इज़हार करने का तरीका। अगर आपका प्यार(Love) को इजहार करने का तरीका इम्प्रेसिव होगा, तो आप पार्टनर (Love Partner) को महंगा गिफ्ट देने से बच सकते हैं। इसलिए हम आपको अपनी फीलिंग्स जाहिर करने के लिए कुछ अंग्रेजी के वाक्य बता रहे हैं, जिनसे आपके प्रेमी या प्रेमिका (Love Partner)बहुत इम्प्रेस हो सकेंगे।
- I Love You (मैं तुमसे प्यार करता/करती हूं) – यह आमतौर पर प्यार (Love) जताने वाला सबसे पहला वाक्य है, जो जुबां पर आता है। लेकिन अगर इसे थोड़ा प्यार भरी फीलिंग्स के साथ कहा जाए, तो यह बहुत कारगर होता है।
- I am in love with you (मैं आप के प्यार में हूं) – अगर आप किसी को अपने प्यार (Love) का इजहार करने जा रहे हैं, तो यह वाक्य बहुत प्रभावशाली होता है। इसके जरिए आप सामने वाले को यह बेहतर तरीके से जता सकेंगे कि आप उससे बहुत प्यार करते हैं और आप उसके साथ प्यार में जुड़ना चाहते हैं।
- We are Made for Each Other (हम दोनों एक–दूसरे के लिए बने हैं) – अगर आप सामने वाले को बताना चाहते हो कि आप उसके लिए और वह आपके लिए कितने जरूरी हैं, तो लम्बी लम्बी बातें न घुमा कर यह बात बोल देना ज्यादा प्रभावशाली होगी।
- I Feel Something for You (मैं तुम्हारे लिए कुछ महसूस करता हूं) – यह फ्रेज आप अपने उपयोग में तब ला सकते हैं, जब आप सामने वाले को सिर्फ ये जताना चाहते हैं कि आपके दिल में उसके लिए कुछ है। मतलब आप उसे अपने दिल में छुपे प्यार का अहसास कराना चाहते हो।
- I am Mad About You (मैं तुम्हारे लिए पागल हूं) – यह बात साबित करती है कि आप अपने पार्टनर (Love Partner) के कितने दीवाने हो। इसका इस्तेमाल तब कर सकते हैं, जब आप किसी को अपने बे-इंतेहां प्यार के बारे में बताना चाहते हैं।
- I need You (मुझे तुम्हारी ज़रूरत है) – अगर आप किसी को बता देना चाहते हैं कि उसके बिना आपका जीवन अधूरा है और आपके जीवन में उसकी जरूरत है। तो आप इस फ्रेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप सामने वाले को यह भी जता सकेंगे कि आपके जीवन में उसकी क्या इम्पोर्टेंस है।