courtsey-google images
Plastic Ban In India : 2 अक्टूबर (2 October 2019) को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti 2019) के मौके पर केंद्र सरकार प्लास्टिक आइटम पर बड़ा फैसला लेने जा रही है. केंद्र सरकार प्लास्टिक आइटमों पर देशव्यापी प्रतिबंध लगाने का विचार कर रही है. सरकार ऐसे प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगाएगी जो सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल होते हैं. इन आइटमों में प्लास्टिक बैग, स्ट्रॉ, प्लेट, कप, ग्लास, छोटी बोतलें और थैलियां आदि शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार प्लास्टिक की प्रतिबंधित वस्तुओं के निर्माण, इस्तेमाल और आयात पर प्रतिबंध लगाने का विचार कर रही है. केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक देश को प्लास्टिक के ऐसे उत्पादों से पूरी तरह मुक्त करा दिया जाए.
बता दें कि देश में प्लास्टिक की प्रतिवर्ष 1 करोड़ 40 लाख टन की खपत होती है. केंद्र सरकार के इस कदम से प्लास्टिक की वार्षिक खपत पर 10-15 फीसद की कमी आ सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश की जनता और सरकारी एजेंसियों को प्लास्टिक से मुक्त करने की दिशा में संकल्प लेने की बात कही थी.
उन्होंने कहा था कि प्लास्टिक मुक्त कराने की दिशा में सरकारी संस्थाओँ और लोगों को गांधी जयंती के मौके पर बड़ा कदम उठाना चाहिए. हालांकि पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.
पर्यावरण की दृष्टि से प्लास्टिक बहुत ही जटिल प्रदूषणों में से एक है. भारत में केवल 13 फीसद प्लास्टिक का रिसाइकलकिया जाता है, बाकी बची हुई प्लास्टिक को या तो जला दिया जाता है या फिर वो नदियों के माध्यम से समुद्र में चली जाती है. समुद्र में जाकर प्लास्टिक हमारे पानी के जीवों को खत्म कर रही हैं. इस लिए सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने का विचार कर रही है.
IAS Yasharth Shekhar : यूपीएससी परीक्षा को देश की सबसे कठिन परिक्षाओं के तौर पर देखा जाता है. इस परीक्षा… Read More
Nora Fatehi : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नोरा फतेही काफी लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं। अपनी दमदार एक्टिंग और डांसिंग स्किल्स की… Read More
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है।एक्ट्रेस इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ… Read More
ट्रेनों में सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे जल्दी उनके लिए रियायत बहाल… Read More
Lucknow Metro News : लेखराज मेट्रो स्टेशन से रोजाना सैकड़ों की संख्या में यात्री आते जाते हैं।यह बंदरों का आतंक… Read More
Prayagraj News : यूपी के बरेली जिले के बारादरी में बिसलपुर चौराहा स्थित किंग्स हेरिटेज होटल में आयोजित शादी समारोह… Read More