Memu Train : लखनऊ से कानपुर सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब लखनऊ और कानपुर के बीच नए रैक वाली मेमू ट्रेन को चलाया जाएगा। कम पैसे में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ये ट्रेन काफी लाभदायक साबित होगी। बता दें कि रेलवे विभाग इस नई ट्रेन को कानपुर से बाराबंकी के बीच चलाएगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे विभाग ने नए रैक उपलब्ध करवाने के इस प्रस्ताव को लखनऊ भेज दिया है
आपको बता दें कि पहले लखनऊ और कानपुर के बीच पहले डीज़ल इंजन वाली DMU की शुरुआत की गई थी। इसका इंजन एकदम बीच में लगता था। DMU के बाद रेलवे ने मेमू की शुरुआत की । मेमू की पहली ट्रेन लखनऊ और कानपुर के बीच चलाई गई। बाद में इसका विस्तार बाराबंकी तक किया गया।
बाराबंकी के बाद सुल्तानपुर और फिर शाहजंहापुर के लिए मेमू को शुरू किया गया। लेकिन मेमू का रैक काफी पुराना हो गया था हर दिन उसके मोटर में खराबी आ रही थी और इसको ठीक करने के लिए गाज़ियाबाद भेजना पड़ता था। इस वजह से कई सेवाएं भी प्रभावित हो रही थी। इसको देखते हुए रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल को प्रस्ताव भेज कर नए मेमू रैक की मांग की है।
प्रस्ताव भेजने के बाद चरणबद्ध तरीके से रैक बनाकर लखनऊ भेजे जाएंगे। नए रैक होने से ये ट्रेन ज़्यादा गति पकड़ पाएगी। इसकी क्षमता को भी बढ़ाया गया है। DRM एसके सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि नए रैक के लिए प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया है। पुराने रैक में काफी समस्या आ रही थी जिसके वजह से अन्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही थी, किसी भी खराबी के बाद हमें गाजियाबाद उसे सही कराने भेजना पड़ता था जिसके बाद ये फैसला लिया गया था कि हम नए रैक का प्रस्ताव भेजेंगे।
IAS Yasharth Shekhar : यूपीएससी परीक्षा को देश की सबसे कठिन परिक्षाओं के तौर पर देखा जाता है. इस परीक्षा… Read More
Nora Fatehi : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नोरा फतेही काफी लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं। अपनी दमदार एक्टिंग और डांसिंग स्किल्स की… Read More
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है।एक्ट्रेस इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ… Read More
ट्रेनों में सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे जल्दी उनके लिए रियायत बहाल… Read More
Lucknow Metro News : लेखराज मेट्रो स्टेशन से रोजाना सैकड़ों की संख्या में यात्री आते जाते हैं।यह बंदरों का आतंक… Read More
Prayagraj News : यूपी के बरेली जिले के बारादरी में बिसलपुर चौराहा स्थित किंग्स हेरिटेज होटल में आयोजित शादी समारोह… Read More