Ludo Park Kanpur : लूडो गेम की तर्ज पर ही शहर के प्लास्टिक कचरे से बना दिया लूडो पार्क, एशिया वर्ल्ड रिकार्ड में हुआ नाम दर्ज

Ludo Park Kanpur : लूडो गेम की तर्ज पर ही शहर के प्लास्टिक कचरे से बना दिया लूडो पार्क, एशिया वर्ल्ड रिकार्ड में हुआ नाम दर्ज

Ludo Park Kanpur : मैनचेस्टर ऑफ यूपी के नाम से पहचाने जाने वाले कानपुर की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है. कानपुर में देश का पहला प्लास्टिक वेस्ट मैटेरियल से लूडो पार्क बनाया गया है. इस पार्क को शहर से निकले प्लास्टिक वेस्ट मैटेरियल से बनाया गया. लूडो पार्क पूरे देश में एकलौता ऐसा पार्क है जो कि इतना बड़ा है और प्लास्टिक वेस्ट से बना हुआ है. यही वजह है कि इस पार्क का नाम एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कर लिया गया है. बताते चलें कि पार्क को गाजियाबाद की एक कंपनी ने बनाया है. ये कंपनी लूडो पार्क ही बनाती है.

वहीं इस पार्क के लिए जो प्लास्टिक यूज हुआ है उसे कानपुर नगर निगम से लिया गया है. पार्क को बनाने में करीब 2 हजार किलो प्लास्टिक का उपयोग किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस पार्क की लंबाई और चौड़ाई 20*20 है. इस लूडो गेम के ऊपर ना सिर्फ लोग बैठ सकते हैं खेल भी सकते हैं. लूडो पार्क को बनाने का उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक के प्रति जागरुक करना है. देश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन के बाद राज्य सरकार पूरे राज्य में प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को जागरुक कर रही है. उसी को ध्यान में रखते हुए सरकार इस तरह से लोगों को जागरुक करना चाहती है. इस पार्क के बनने से ना सिर्फ शहर के लोग प्लास्टिक अभियान के प्रति जागरुक हो रहे हैं बल्कि यहां आकर इस पार्क का लुत्फ उठा रहे हैं.

ऐसा दिखता है लूडो पार्क

दो हजार किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक व मल्टी लेयर्ड मैटेरियल से बने इस पार्क को लूडो की तरह डिजाइन किया गया है. इस पार्क में लूडो की गोटियों की जगह स्टूल बनाकर रखे गए हैं जोकि बिलकुल गोटियों की तरह ही लगते हैं. पूरे पार्क में ये एक सेल्फी प्वाइंट के लिए खास जगह बन गई है. ऐसे पार्क के जरिए लोग पर्यावरण के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरुक होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *