Bundelkhand Expressway : यूपी के लोगों को मिली एक और एक्सप्रेस-वे की सौगात, समय से 8 महीने पहले ही हो गया तैयार
Bundelkhand Expressway : अगर आप भी यूपी में रहते हैं और बुंदेलखंड की ओर आपका आना जाना लगा रहता है तो ये खबर आपके चेहरे में मुस्कान ला देगी. दरअसल यूपी को पांचवां एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो चुका है. कमाल की बात ये है कि इस एक्सप्रेस-वे को तयशुदा समय से 8 महीने पहले ही तैयार करके राज्य के लोगों को सौंप दिया जाएगा. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की नींव 29 फरवरी साल 2020 में रखी गई थी. इस काम को साल 2023 तक पूरा करना था. लेकिन समय से पहले ही इसको पूरा कर लिया गया . पीएम मोदी अब इस एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण 12 जुलाई को करेंगे. ये एक्सप्रेस-वे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा जिलों से होकर गुजरेगा.
एक्सप्रेस-वे से बदलेगी बुंदेलखंड की तस्वीर
यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे से उद्यमी बुंदेलखंड में ज्यादा से ज्यादा निवेश करेंगे. इसके साथ ही ये क्षेत्र प्रदेश और देश की राजधानी से जुड़ जाएगा. ऐसे में और ज्यादा पैमाने पर निवेश आकर्षित होगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. इसके अलावा विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को पत्थर समझकर उपेक्षित कर रखा था. उसे आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ तराशा है, बल्कि तराश कर हीरा बना दिया है. कल का उपेक्षित बुंदेलखंड अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के जरिये तरक्की के सोपान को हासिल करेगा और आगे बढ़ेगा. साथ ही, बुंदेलखंड और उत्तर प्रदेश की विकास या़त्रा में एक नया अध्याय जोड़ेगा. बता दें कि 12 से 14 घंटे तक का समय लगता था. अब इस सफर की दूरी करीब 700 किलोमीटर थी लेकिन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बनने के बाद अब ये दूरी सिर्फ 626 किलोमीटर रह जाएगी. इसके अलावा आगरा के ताजमहल तक जाने के लिए लोगों को सिर्फ 436 किलोमीटर का सफर तय करना होगा.