5 longest train journey : देश की वो 5 ट्रेनें जो करती हैं सबसे लंबा सफर, इतने राज्यों से गुजरती हैं ये ट्रेंने
5 longest train journey : भारत सबसे विशाल देशों में एक हैं l यहां की सभ्यता और संस्कृति भी भिन्न-भिन्न है l ऐसे में अगर आप यहां की सभ्यता और संस्कृति को देखना चाहते हैं तो रेल आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है l वो चाहे कश्मीर से कन्याकुमारी तक हो या फिर पूर्वोत्तर भारत से दक्षिण भारत तक भारतीय रेल लंबी दूरी तै करने में सक्षम है l आपको बता दें कि भारतीय रेल कि कई ट्रेनें ऐसी भी हैं जो 12-12 राज्यों से होकर अपने मंजिल तक पहुंचती हैं l
भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली 5 ट्रेनों के बारे में जानते हैं l
1. गुवाहाटी-तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस (Guwahati Trivandrum Express)
गुवाहाटी-तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस असम के गुवाहाटी से निकल कर त्रिवेंद्रम तक का सफर तय करती है| इस सफर के दौरान ये ट्रेन 50 स्टेशनों पर ठहरती है और 64 घंटे 15 मिनट के सफर में 3552 किमी की दूरी तय करके अपने मंजिल तक पहुंचती है|
2. कटरा-मैंगलोर नवयुग एक्सप्रेस (Navyug Express)
कटरा-मैंगलोर नवयुग एक्सप्रेस भारत में तीसरी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है l जो जम्मू-कश्मीर के कटरा से निकलती है और मैंगलोर तक का सफर तै करती है l इस सफर के दौरान ये ट्रेन 12 राज्यों के 67 स्टेशन पर ठहरती है और ट्रेन 72 घंटे 50 मिनट में 3674 किमी की दूरी तय करके अपने मंजिल तक पहुंचती है|
3. न्यू तिनसुकिया-बेंगलूरु सिटी एक्सप्रेस (New Tinsukia-Bangalore City Express)
ये ट्रेन असम के न्यू तिनसुकिया से निकलती है और बेंगलुरु तक का सफर तै करती है l इस सफर के दौरान न्यू तिनसुकिया-बेंगलूरु सिटी एक्सप्रेस ट्रेन 39 स्टेशन पर ठहरती है और ट्रेन 65 घंटे 55 मिनट में 3615 किमी दूरी तय करके अपने मंजिल तक पहुंचती है|
4. कटरा-कन्याकुमारी हिमसागर एक्सप्रेस-(Katra-Kanyakumari Himsagar Express)
कटरा-कन्याकुमारी हिमसागर एक्सप्रेस भारत की दूसरी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है l ये ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा से निकलती है और कन्याकुमारी तक का सफर तै करती है l इस सफर के दौरान ये ट्रेन 75 स्टेशन पर ठहरती है और फिर ट्रेन 71 घंटे 40 मिनट में 3782 किमी दूरी तय करके अपने मंजिल तक पहुंचती है|
5.डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस (Dibrugarh Kanyakumari Vivek Express)
डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस भारत की पहली सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है l ये ट्रेन डिब्रूगढ़ से निकलती है और कन्याकुमारी तक का सफर तक करती है l इस सफर के दौरान ये ट्रेन 57 स्टेशन पर ठहरती है और फिर ट्रेन 82.50 घंटे में 4247 किमी दूरी तय करके अपने मंजिल तक पहुंचती है|