lockdown Gas Subsidy check online : अब नहीं लगाने पड़ेंगे Bank के चक्कर, इन 10 पॉइंट से Check करिए आपके खाते में Gas Subsidy आई या नहीं ?

lockdown Gas Subsidy check online : अब नहीं लगाने पड़ेंगे Bank के चक्कर, इन 10 पॉइंट से Check करिए आपके खाते में Gas Subsidy आई या नहीं ?

lockdown Gas Subsidy check online : उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत सरकार द्वारा गरीबों को गैस सिलेंडर दिए गए। वहीं इसी के साथ सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर पर गैस सब्सिडी भी दी जाती है। जिससे गरीब परिवारों को काफी मदद मिलती है। सरकार गैस सब्सिडी सीधे आपके अकाउंट में ट्रांसफर करती है। लेकिन इसमें कई बार शियाकते और गड़बड़ियां भी देखने को मिलती हैं।

जिसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है। आपने किसी न किसी से सुना भी होगा कि इस बार हमारे खाते में सब्सिडी नहीं आई। ऐसा कई बार इसीलिए हो जाता है क्योंकि गलती से दूसरे के अकाउंट में आपकी सब्सिडी (lockdown Gas Subsidy check online) चली गई होती है। इस तरह लाभार्थी योजना से वंचित रह जाता है। औऱ दूसरा उसका फायदा उठा लेता है। अब इस दौरान लाभार्थी बैंको के चक्कर ही लगाता रहता है।

lockdown 2.0 Gas Subsidy image
courtsey-google images

अब अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ या फिर आप बैंक के चक्कर नहीं काटना चाहते तो आप घर बैठे ही इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस बार आपके खाते में (lockdown Gas Subsidy check online)सब्सिडी आई या नहीं इसका पत आप कुछ ही देर में लगा सकते हैं। बस आपको करना सिर्फ इतना होगा कि जो हम आपको बताते जा रहे हैं उसे फॉलो करते जाइए।

आज के समय में android Phone तो हर किसी के पास होता है। तो आपका फोन सब्सिडी की जानकारी हासिल करने में मदद करेगा।

lockdown Gas Subsidy check online : इन स्टेप्स को करें फॉलो

1. सबसे पहले mylpg.in पर विजिट करें

2. वेबसाइट पर पेज खुलेगा जिस पर 3 LPG सिलेंडर की फोटो दिखेगी

3. उस सिलेंडर पर क्लिक करें जो आपके घर आता है

4. सिलेंडर चुनने के बाद एक नया पेज खुलेगा जो कि सब्सिडी के बारे में जानकारी के लिए होगा

5. उस इंटरफेस पर आपको बार मेन्यू में जाकर ‘Give your feedback online’ पर क्लिक करें

6. अब आपसे फोन नं, LGP आईडी, राज्य का नाम, डिस्ट्रीब्यूटर का नाम पूछा जाएगा

7. इसके बाद Feedback type पर क्लिक करें और Complaint ऑप्शन को चुने.

8. इसके बाद Next पर क्लिक करें

9. अब आपके बैंक की जानकारी खुल जाएगी

10. ये आखिरी स्टेप था, इसके बाद आपको ये पता चल जाएगा कि आपकी सब्सिडी आई या नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *