Indian Railways : भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ-प्रयागराज और अयोध्या के बीच फिर से चलेगी पैसेंजर ट्रेनें
Indian Railways : भारतीय रेलवे जिससे रोज लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं। कहा जाता था कि रेलवे की रफ्तार कभी धीमी नहीं होती लेकिन पिछले दो साल में कोरोना ने ट्रेनों के पहिए जाम कर दिए। यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई पैसेंजर ट्रेनों को बंद किया गया। लेकिन अब यात्रियों को समस्या को देखते हुए रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों को दोबारा चलाने का फैसला किया है।
लखनऊ-प्रयागराज और अयोध्या के बीच चलेगी पैसेंजर ट्रेनें
लखनऊ से प्रयागराज और अयोध्या के बीच कई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।लंबे समय से बंद चल रही पैसेंजर ट्रेनों को दोबारा से चलाया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे बोर्ड ने दोबारा से पैसेंजर ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इसमें मुख्यत लखनऊ से अयोध्या और प्रयागराज के लिए एक-एक ट्रेन शामिल है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने 2 अनारक्षित ट्रेनें गुरुवार को बहाल कर दी है।
ये लखनऊ से अयोध्या और प्रयागराज के बीच चलने वाली एक-एक ट्रेन शामिल है। PRO के मुताबिक पैसेंजर ट्रेन को मेल और एक्सप्रेस बनाकर संचालित किया जाएगा। ये बहाल की गई ट्रेनें लखनऊ से प्रयागराज, संगम के लिए दो अगस्त और लखनऊ से अयोध्या कैंट के लिए तीन अगस्त से संचालित होंगी।
ट्रेन के आने जाने की पूरी समय सारणी
इन ट्रेनों की समय की बात करे तो रेलवे की जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 04256 लखनऊ प्रयागराज संगम ट्रेन सुबह पांच बजकर 25 मिनट बजे चारबाग रेलवे स्टेशन चलेगी और दोपहर 1.45 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी। वापस आने वाली ट्रेन संख्या 04255 प्रयागराज संगम से दोपहर 2.55 बजे चलेगी और रात में 12.30 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके साथ ही लखनऊ से अयोध्या कैंट जाने वाली ट्रेन संख्या 04248 लखनऊ से अयोध्या कैंट चारबाग से सुबह 4.30 बजे चलेगी।