Indian Railways : सीतापुर के रास्ते लखनऊ से दिल्ली का सफर हुआ अब आसान, नए रेल रूट के लिए जल्द मिलेगी ट्रेन की सौगात

Indian Railways : सीतापुर के रास्ते लखनऊ से दिल्ली का सफर हुआ अब आसान, नए रेल रूट के लिए जल्द मिलेगी ट्रेन की सौगात

Indian Railways : रेलवे लगातार अपने नए प्लैंस के साथ लोगो की यात्रा को सुखद और आसान बनाने के लिए हमेशा तैयार रहता है l इसी तरह रेलवे ने यूपी के रास्ते दिल्ली,पंजाब और जम्मूतवी जाने वाले यात्रियों को राहत दी है l दरअसल लखनऊ-बरेली रेलखंड पहले से ही क्षमता से डेढ़ गुना ओवरलोड चल रही हैं l इस कारण यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पढ़ता हैं l इसका हल निकलते हुए रेलवे ने लखनऊ से सीतापुर के रास्ते दिल्ली जाने का प्लैन तैयार किया था l कयास लगाए जा रहे हैं कि रेलवे 9 महिने तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लेगी l

रेलवे ने क्यों किया सीतापुर रास्ते खोज

आपको बता दें कि अभी दिल्ली, पंजाब और जम्मूतवी जाने के लिए लखनऊ से दो रास्ते हैं l पहला रास्ता लखनऊ से बरेली का हैं तो वही दूसरा लखनऊ से कानपुर का हैं l दोनो ही रास्ते ओवरलोड हैं क्योंकि इन रास्तों पर अपनी छमता से डेढ़ गुना ज्यादा ट्रेनें दौड़ रही हैं l ऐसे में अगर सीतापुर के रास्ते राजधानी दिल्ली के लिए रेल लाइन शुरु हो जाती हैं तो ये रेलवे के साथ साथ यात्रियो को भी राहत देगी l यात्रियों को और ट्रेन का विकल्प मिलेगा l

बिजली से सरपट दौड़ेंगी ट्रेनें

लखनऊ से मैलानी ,मैलानी से बांकेगंज और लखीमपुर से बांकेगंज विद्युतीकरण का काम पूरा होने वाला है l वही इन इलाकों में रेल लाइन का काम पूरा हो चुका है l आपको बता दें कि, इन रास्तों की सुरक्षा मानकों की जांच की जा चुकी है और ट्रेन को 100 km/h की रफ्तार से चला कर देखा भी जा चुका है। उम्मीद है की 9 महिने में इस रूट पर बिजली से ट्रेनें दौड़ती हुई नजर आएगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *