Big Boss 14 : निक्की तम्बोली हुईं बिग बॉस के घर से बाहर, अधूरा रह गया शो जीतने का सपना
Big Boss 14 : सलमान खान के पाप्यूलर रियालिटी शो बिग बॉस 14 का आखिरी पड़ाव बहुत ही जल्द आने वाला है. इस शो के फिनाले में अब कुछ ही घंटों का समय बचा हुआ है. इस शो
से निक्की तम्बोली के बाहर जाने के बाद उनके फैंस के लिए बुरे सदमे की तरह रहा. निक्की तंबोली को कल रात के शो के बाद से घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
इस वाकये के बाद निक्की के फैंस काफी बुरा महसूस कर रहे हैं. इस सप्ताह बिग-बॉस के घर से 4 लोगों को जाने के लिए नॉमिनेट किया गया था. इन 4 लोगों में राहुल
वैद्य, रुबीना दिलाइक, जैस्मिन भसीन और निक्की तम्बोली शामिल थी. जिन 4 लोगों को बिग-बॉस के घर से बाहर जाने का रास्ता दिखाया गया था उनमें से निक्की तंबोली
को उनकी खराब परफार्मेंस के चलते निकाल दिया गया. जानकार पहले ही मान चुके थे कि उनकी बिग बॉस के घर में खराब परफार्मेंस के चलते निकाला जा सकता है. आखिर
में हुआ भी कुछ ऐसा ही. निक्की तम्बोली को जनता की तरफ से भी कम ही वोट मिल रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें घर से बाहर जाना पड़ा.
कौन हैं निक्की तम्बोली
निक्की तम्बोली ने साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत तेलुगू हॉरर फिल्म चिकाती गदिलो चित्तकोडू से की. वहीं, फिल्म कंचना 3 में लीड रोल में नजर आई. साउथ फिल्मों में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा जाता है