भला इस ठंड में अब ये काम कौन करना चाहेगा, जानिए क्यों डरते हैं लोग

भला इस ठंड में अब ये काम कौन करना चाहेगा, जानिए क्यों डरते हैं लोग

उत्तर भारत में सर्दी ने कहर बरपा रखा है. नए साल की शुरूआत से ही सर्दी ने पिछले 100 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है. इस ठंड के मौसम में अधिकतर लोग नहाने से बचने की कोशिश करते हैं. दरअसल हर शख्स इतनी ठंड में पानी छूने से भी डरता है.

ऐसे में कुछ लोग कई दिनों तक नहाते नहीं हैं. कई दिनों तक ना नहाने के बावजूद कुछ लोग हमेशा की तरह फ्रेश लगते हैं. ऐसा लगता है मानों अपनी पानी में डूबकी लगाकर आए हों. खैर, आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताएंगे जिनसे आप फ्रेश लग सकते हैं.

बिना नहाए अच्छी खुश्बू पाने के लिए आपको इन उपायों को आजमाना होगा…

बॉडी लोशन

अगर आप चाहते हैं कि आपके शरीर से हमेशा खुश्बू आती रहे और आपके आसपास का माहौल तरो-ताजा रहे तो जरूरी है कि आप किसी अच्छे बॉडी लोशन का इस्तेमाल करें. अच्छे बॉडी लोशन आपके शरीर से किसी भी तरह की बदबू को बाहर निकाल फेंकते हैं. जिसके बाद आपके शरीर से बदबू आना बंद हो जाती है. बेहतर रहेगा की आप बॉडी लोशन को आर्मपिट्स यानि बगल में लगाएं.

Body Lotion भला इस ठंड में अब ये काम कौन करना चाहेगा, जानिए क्यों डरते हैं लोग 1भला इस ठंड में अब ये काम कौन करना चाहेगा, जानिए क्यों डरते हैं लोग 2

Antiperspirant का करें उपयोग

आपके शरीर से अगर बदबू नहीं जाती है तो आप कोई अच्छा एंटीपेरिस्पिरैंट का यूज कर सकते हैं. इसे लगाने से पहले आप अपने बगल को बेबी वाइप से अच्छी तरह साफ कर लें. इसके बाद इसका इस्तेमाल करें. इसके इस्तेमाल के बाद आपके शरीर से पसीने की बदबू नहीं आएगी.

Click on Antiperspirant image to purchase भला इस ठंड में अब ये काम कौन करना चाहेगा, जानिए क्यों डरते हैं लोग 3भला इस ठंड में अब ये काम कौन करना चाहेगा, जानिए क्यों डरते हैं लोग 4

बालों का रखें खास ख्याल

बाल शरीर का मुख्य भाग होते हैं. जब भी आप किसी से मिलते हैं या फिर आप कोई भी एक्टिविटी करते हैं तो आपके बालों में इसका असर साफ दिखाई पड़ जाता है. आपके बालों से तुरंत पसीना आ जाता है जिसकी वजह से कभी कभी आपका पूरा शरीर बदबू देने लगता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने बालों की सफाई का खयाल जरूर रखें. अपने बालों को आप रोजाना कंडीशनर से साफ करें. ठंड में अगर आप नहीं नहाना चाहते हैं तो थोड़ा सा कंडीशनर लेकर बालों में लगा लें.

Click on conditioner image to purchase भला इस ठंड में अब ये काम कौन करना चाहेगा, जानिए क्यों डरते हैं लोग 5भला इस ठंड में अब ये काम कौन करना चाहेगा, जानिए क्यों डरते हैं लोग 6

बेबी वाइप का उपयोग करें

अगर आप नहाना नहीं चाहते हैं तो बेबी वाइप का यूज कर सकते हैं. शरीर को हमेशा साफ करते रहे जिससे शरीर में पसीना या कीटाणु जमा ना हो पाएं.

Click on Baby Wipe image to purchase भला इस ठंड में अब ये काम कौन करना चाहेगा, जानिए क्यों डरते हैं लोग 7भला इस ठंड में अब ये काम कौन करना चाहेगा, जानिए क्यों डरते हैं लोग 8

परफ्यूम का उपयोग करें

अब आप नहीं नहाने का मन बना ही चुकें हैं तो अपने साथ परफ्यूम का यूज जरूर करते रहिए. परफ्यूम आपको मानसिक तौर पर भी फ्रेश रखेंगा

Click on perfume image to purchase भला इस ठंड में अब ये काम कौन करना चाहेगा, जानिए क्यों डरते हैं लोग 9भला इस ठंड में अब ये काम कौन करना चाहेगा, जानिए क्यों डरते हैं लोग 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *