UPSC Prelims Result 2022 : यूपीएससी ने जारी किए प्रीलिम्स के नतीजे, जानिए कितने अभ्यर्थी हुए सफल और कब होगी Mains परीक्षा

UPSC Prelims Result 2022 : यूपीएससी ने जारी किए प्रीलिम्स के नतीजे, जानिए कितने अभ्यर्थी हुए सफल और कब होगी Mains परीक्षा

UPSC Prelims Result 2022 : UPSC ने Prelims Result 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है l यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी upsc.gov.in पर जाकर परीक्षार्थी रिजल्ट देख सकते हैं l आपको बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 5 जून 2022 को किया गया था और इस exam में 11.52 लाख लोगों ने आवेदन किया था l जिसमे की सिर्फ 13,090 उम्मीदवारों को सफलता मिली है l

इस साल UPSC इन परीक्षाओं के जरिए विभिन्न विभागों में कुल 1011 खाली पदों को उम्मीदवारों को नियुक्त करेंगा l आपको बता दें कि, हर साल भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) , भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय राजस्व सेवा (IRS) आदि समेत कई सिविल सेवाओं के लिए हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है I सिविल सेवा कि Prelims exam और वन सेवा Prelims exam एक ही होती है और मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स पास करना होता है l

कैसे देखे यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट

UPSC ने Prelims का Result रिजल्ट जारी कर दिया है l Prelims Result देखने के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट यानी upsc.gov.in पर जाना होगा l फिर वहा दिए गए प्रारंभ‍िक परीक्षा के पर‍िणाम लिंक पर क्‍ल‍िक करे और अपना विवरण दर्ज कर, सबमिट बटन दबाएं l इतना करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा l फिर आप इस रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकलवा सकते हैं l

इन अभ्यर्थियों ने मेंस के लिए कसी कमर

UPSC के नियमों के मुताबिक़ अब सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थि को अब अगले एग्जाम यानी कि मेन्स परीक्षा में बैठना होगा l इस exam में 11.52 लाख लोगों ने आवेदन किया था l जिसमे की सिर्फ 13,090 उम्मीदवारों को सफलता मिली है l अब इन 13,090 उम्मीदवारों को अब सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2022 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र डीएएएफ-1 में आवेदन करना होगा l आपको बता दें कि, DAAF 1 को भरने और जमा करने की तारीखों और इससे संबंधित महत्वपूर्ण अनुदेशों की सभी जानकारी आपको घोषणा आयोग की वेबसाइट पर मिलेंगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *