How to save Electricity : बिजली का बिल ज्यादा आता है तो अपनाएं ये टिप्स, हो सकती है बचत

How to save Electricity : बिजली का बिल ज्यादा आता है तो अपनाएं ये टिप्स, हो सकती है बचत

How to save Electricity : गर्मियों में जितनी तेजी से टेंपरेचर बढ़ता है , उतनी तेजी से बिजली का मीटर की घूमता है l लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि बिजली बिल का कुछ हिस्सा इस्तेमाल होता है तो कुछ फिजुल बर्बादी में चला जाता है। इसलिए अगर बिजली बिल को बर्बाद होने से बचाना है तो सावधानियां बरतना बहुत जरुरी है l ताकि हम फिजुल खर्ची से बच सकें lअगर हम यह बात जानले के बिजली बिल कहां जाया हो रही है तो उसे बचाना आसान होगा l आपको बता दें कि ये जानना बेहद सरल है की गर्मियों में बिजली का बिल क्यों ज्यादा आ रहा है। दरअसल हर बिजली उपकरण पर यह साफ़- साफ़ लिखा होता है कि वह कितना बिजली खपत करता है और इस हिसाब से आपको जानने में आसान होगा की घर का बिजली बिल सही आ रहा है या ज्यादा।

बिजली कैसे बचाएं (How to save Electricity)

  1. गर्मी शुरू होती लोग अक्सर बिना सर्विसिंग कराए लोग एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। इसके चलते बिजली की खपत ज्यादा होती है l लेकिन वहीं दूसरी तरफ एयर कंडीशनर की सर्विसिंग कराया जाए और फिल्टर को बदल दिया जाए तो करीब 15 से 20% तक बिजली की खपत को कम हो जाएंगी l
  2. गर्मियों में पानी की खपत के बढ़ जाती हैं l ऐसे में पाइप का लीकेज और सर्विसिंग करा कर बिजली बचा सकते हैं क्योंकि अमूमन बात का ध्यान नहीं देते की गर्मियों में मोटर का इस्तेमाल अधिक होता है और ये बिजली भी अधिक खपत करती हैं l ऐसे में अगर हम छोटी छोटी बातों का ध्यान दे तो बिजली के फिजुल खर्ची से बच सकते हैं l
  3. गर्मियों में बल्ब और ट्यूबलाइट की जगह अगर LED का हम इस्तेमाल करे तो हम काफ़ी बिजली बचा सकते हैं और सबसे ख़ास बात यह है कि ये 5 वोट का LED 20 से 25 CFL बल्ब के बराबर रोशनी देता है।

Solar पैनल हैं काफी अच्छा उपाय

सोलर पैनल से बिजली पैदा किया जा सकता है l जिससे घरों में रौशनी के आलावा अन्य कई कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है l इस नए आधुनिकता का सही से इस्तमाल किया जाए तो हम बड़ी मात्रा में बिजली की खपत से बच सकते हैं l आपको बता दें अगर किसी बिजली के उपकरण में यह लिखा हुआ है कि वह 100 वाट का हैं l तो इसका मतलब यह है कि अगर वह 10 घंटे इस्तेमाल होगा तो एक यूनिट बिजली खपत होगी l इस तरह से एक महीने में 30 यूनिट बिजली खपत होगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *