69000 शिक्षक भर्ती : सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा दौड़ाकर पीटा
उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षकों की भर्ती का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभ्यर्थी लगातार सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान लखनऊ में सीएम आवास के बाहर छात्रों ने बीती रात कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च के बीच पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया पर भी अभ्यर्थियों की पुलिस से लाठियों की वीडियो खूब शेयर की जा रही है.
समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल से भी इस वीडियो को शेयर किया है. ट्विटर पर वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ‘69000 शिक्षक भर्ती में पिछड़ों-दलितों का आरक्षण मारने वाले CM अब लाठियां बरसा रहे हैं. लखनऊ में शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाल रहे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थियों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज दुखद एवं शर्मनाक! युवा बेरोजगारों इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा. इससे पहले अभ्यर्थियों ने बीजेपी कार्यालय के सामने भीख मांगकर अपना विरोध प्रदर्शन व्यक्त किया था.