Ravi Kishan’s Daughter to Make Bollywood Debut : रवि किशन की बेटी रीवा की बॉलीवुड में इस एक्टर के साथ हो रही है धमाकेदार एंट्री

Ravi Kishan’s Daughter to Make Bollywood Debut : रवि किशन की बेटी रीवा की बॉलीवुड में इस एक्टर के साथ हो रही है धमाकेदार एंट्री

New Delhi: Ravi Kishan’s daughter to make Bollywood debut : बॉलीवुड में स्टार किड्स का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है. एक के बाद एक स्टार किड्स बॉलीवुड में एन्ट्री करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में जान्हवी कपूर और सारा अली खान ने 2 बड़ी फिल्मों के साथ एन्ट्री की थी. जान्हवी कपूर की फिल्म धड़क ने जहां अच्छी कमाई की तो वहीं सारा अली खान ने सिम्बा फिल्म से अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की. [the_ad id=”1083″]इसी बीच भोजपुरी स्टार और बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में अभिनय कर चुके रवि किशन (Ravi kishan) की बेटी भी बॉलीवुड में एन्ट्री कर रही है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि रवि किशन (Ravi kishan) की बेटी रीवा (Ravi kishan’s Daughter Riva) भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर सकती है. इस फिल्म में रीवा (Ravi kishan’s Daughter Riva) के साथ पद्मामिनी कोल्हापुरी के बेटे प्रियांक शर्मा (Padmini kolhapure’s son Priyank Sharma) भी अपना डेब्यू करेंगे.

ravi_kishan
courtsey-google images

पद्मामिनी कोल्हापुरी ने मैने प्यार किया जैसी सुपरहिट मूवी में सलमान खान के साथ अभिनय किया था. रवि किशन (Ravi kishan) की बेटी रीवा सब शुभ मंगल में लीड रोल प्ले करेंगी. इस फिल्म में अक्षय खन्ना भी अभिनय करेंगे. बता दें, फिल्म को नितिन मोहन की बेटी प्राची बना रही हैं. इस फिल्म के बारे में प्राची ने बताया कि रवि किशन और उनके परिवार के कॉमन फ्रेंड मोइन बैन्ग ने हमें रिया की तस्वीरें दिखाई. रिया इस फिल्म के मुख्य किरदार बबली के लिए बिलकुल फिट थी. इसी के साथ रिया (Ravi kishan’s Daughter Riva) को भी फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आ गई और हमने उन्हें साइन करवा लिया.

Ravi kishan's Daughter riva
courtsey-google images

बताते चलें कि रवि किशन के अलावा कई स्टार किड्स इस साल बॉलीवुड में एन्ट्री करते दिखाई दे सकते हैं. इन स्टार किड्स में श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, तारा सुतारिया , जावेद जाफरी का बेटा मिजाज जाफरी,  नूतन की पोती प्रनूतन बहल, पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला जैसे नाम शामिल हैं. इसी बीच बताया जा रहा है कि आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद ङभी बॉलीवुड में एंट्री कर सकते हैं

 

https://www.instagram.com/p/BkH87CfgzTF/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *