NDA में आवेदन के लिए बचे हैं अब कुछ ही दिन, जानिए क्या है प्रक्रिया और कैसे करें आवेदन

NDA में आवेदन के लिए बचे हैं अब कुछ ही दिन, जानिए क्या है प्रक्रिया और कैसे करें आवेदन

सेना में अधिकारी बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सेना में अधिकारी बनने की तैयारी कराने वाली संस्था NDA (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) ने इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन निकाले हैं. इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को थलसेना, वायुसेना और जलसेना में काम करने कर देशसेवा करने का सुनहरा अवसर मिलता है.

NDA2 में आवेदन फार्म कैसे भरें

  1. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रशिक्षण पाने के लिए अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. यूपीएससी की वेबसाइट के लिंक https://upsconline.nic.in/ पर जाएं
  3. वेबसाइट के होमपेज पर जाकर UPSC NDA/NA2 Exam के लिंक पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद फार्म को 3 भागों में भरना होगा.
  5. पहले भाग में बेसिक जानकारी जैसे नाम, पता, परिजनों का नाम और जन्मतिथि आदि भरनी होगी.
  6. वहीं, दूसरे भाग में अभ्यर्थी को अपनी पासपोर्ट फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ देना होगा.
  7. और फिर आखिरी भाग में अभ्यर्थी फीस नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई-चालान की मदद से चुका सकते हैं.
  8. फार्म पूरा भरने के बाद प्रिंट लेना ना भूलें.

NDA 2 का फॉर्म भरने की आखिरी तारीख कब है ?

इच्छुक अभ्यर्थी एनडीए के फार्म को जल्द से जल्द ऑनलाइन भर दें. इस परीक्षा से कुल 400 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ऑनलाइन अभ्यर्थी 14 जून से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन 18 मई 2022 से शुरू हो गए थे.

कब होगी NDA/NA2 परीक्षा


यूपीएससी NDA2 की परीक्षा 4 सितंबर 2022 से आयोजित की जाएगी. जबकि इस परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर और नवंबर महीने के दौरान जारी किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *