Mother’s Day 2020 : क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, इस बार कब है मदर्स डे, 10 सस्ते और best gift आइडिया

Mother’s Day 2020 : क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, इस बार कब है मदर्स डे, 10 सस्ते और best gift आइडिया

Mother’s Day 2020 : मां एक ममता की मूरत होती है। इस दुनिया में मां को ही भगवान का दर्जा प्राप्त है। मां का प्रेम निस्वार्थ होता है। इसलिए उसे भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। मां हर दिन बिना रुके बिना किसी पगार के काम करती है।

वैसे तो हर दिन मां का होता है. लेकिन एक दिन ऐसा भी रखा गया जिसे मां के नाम से पुकारा जाने लगा। यानि मदर्स डे ।

Mother's Day 2020

इस बार मदर्स डे 10 मई को है. इस दिन मां को ढेर सारा प्यार और उपहार देते हैं। मदर्स डे हर देश में अलग-अलग तारीख को मनाया जाता है। लेकिन मदर्स डे मनाया क्यों जाता है। इसकी शुरुआत कब हुई। ये हम आपो बताएंगे।

क्यों मनाया जाता है मदर्स डे

why we celebrate mothers day

मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका से हुई। अमेरिका में एक सेविका था। जिसका नाम एना जार्विक था। एना अपनी मां से बहुत प्यार करती थी। इसीलिए उसने न कभी शादी की और न ही कोई बच्चा।
एना हमेशा अपनी मां के साथ रहती थी। जब ऐना की मां की मौत हो गई तो एना ने अपनी मां की याद में इस दिन को मनाने शुरुआत की।

किस दिन मनाया जाता है मदर्स डे

when we celebrate mothers day

एना के अपनी मां के प्यार को देखते हुए 9 मई 1914 को अमेरिका के Woodrow Wilson (वुडरो विल्सन) ने एक लॉ पास किया। जिसमें लिखा था कि मई के महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा।
जिसके बाद अमेरिका, भारत और दूसरे कई देशों में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस बार 10 मई को दूसरा रविवार है इसीलिए इस दिन मदर्स डे है।

मदर्स डे 2020 कब है

Mothers day 2020

मदर्स डे अलग अलग देशों में अलग अलग दिन सेलिब्रेट किया जाता हैं. जैसे UK और Ireland जैसे देशों में मई माह के चौथे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. वहीं, अरब देशों में 21 मार्च को मदर्स डे मनाया जाता है. जबकि कुछ युरोपियन देशों में 8 मार्च को मनाया जाता है.हालांकि विश्व के अन्य देशों में 10 मई को ही मदर्स डे मनाया जाता है. इसबार मां के लिए सेलिब्रेट किए जाने वाला मदर्स डे 10 मई 2020 को मनाया जा रहा है.

मदर्स डे साल 2015 से 2025 तक पूरी लिस्ट देखिए

वर्षदिनतारीखनाम
2015Sun10 MayMother’s Day
2016Sun8 MayMother’s Day
2017Sun14 MayMother’s Day
2018Sun13 MayMother’s Day
2019Sun12 MayMother’s Day
2020Sun10 MayMother’s Day 2020
2021Sun9 MayMother’s Day
2022Sun8 MayMother’s Day
2023Sun14 MayMother’s Day
2025Sun11 MayMother’s Day

मदर्स डे 2020 (Mother’s Day 2020) पर क्या गिफ्ट करें

  • मदर्स डे में आप अपनी मां के लिए एक तस्वीर गिफ्ट कर सकते हैं. इसके लिए आप मार्केट से कोई भी बजट फोटो फ्रेम लेकर उसमें अपनी मां के साथ कोई भी बचपन की तस्वीर को गिफ्ट कर सकते हैं.
  • अगर आपका बजट 500 रुपए के अंदर है तो आप मां के लिए साड़ी खरीद कर दे सकते हैं.
  • अभी लॉकडाउन चल रहा है. इसलिए आप सिनेमा हॉल जाने की बजाय घर पर ही माता-पिता के साथ मूवी डेट का प्लान बना सकते हैं.
  • लॉकडाउन के दौरान कई जगहों पर दुकानें खुल चुकी हैं. ऐसे में आप मां के लिए चप्पल या फिर बेसिक मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं. इस किट में आप क्रिम, नेलपेंट, लिपस्टिक आदि को शामिल कर सकते हैं.
  • लॉकडाउन के दौरान आप मां के लिए उनकी पसंद की कोई भी डिश बना सकते हैं. खानें में कोई भी रसोई में रखे सामान का उपयोग कर तैयार कर सकते हैं.
  • लॉकडाउन के दौरान आप कोई भी गिफ्ट ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं. जिसे आप अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं.
  • आप अपनी मां को साड़ी, कुर्ता या कोई ज्वैलरी और भी कई चीजें उपहार में दे सकते हैं।

वैसे तो मां किसी एक दिन की मोहताज नहीं होती है लेकिन एक दिन उन्हें फील कराने के लिए मां को उपहार देना तो बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *