Family Card : यूपी में योगी सरकार हर परिवार में देगी रोजगार, परिवार कार्ड के जरिए कैसे वादा पूरा करेगी सरकार

Family Card : यूपी में योगी सरकार हर परिवार में देगी रोजगार, परिवार कार्ड के जरिए कैसे वादा पूरा करेगी सरकार

Family Card : लखनऊ में सीएम योगी ने राज्य से MSME विभाग द्वारा आयोजित लोन मेले में 1.90 लाख हस्तशिल्पियों,छोटे उद्यमियों और कारीगरों को ₹16,000 करोड़ का ऋण और ₹2.95 लाख करोड़ की ‘वार्षिक ऋण योजना 2022-23’ का शुभारंभ किया l इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जितने भी कारीगरों , हस्तशिल्पियों और उद्यमियों ने किसी भी स्वावलंबन के कार्य को बढ़ाने के लिए ऋण प्राप्त किया है l ये सभी लोग ना सिर्फ़ अपने पैरों पर खड़े होंगे बल्कि और लोगों को भी प्रेरित करेंगे l

इस मंच से ही योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लोगो को एक और ऐलान किया की उनकी सरकार प्रदेश में हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार देगी l मुख्यमंत्री ने इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि “जिन परिवारों में से अब तक किसी सदस्य को सरकारी नौकरी नहीं मिली , कहीं भी नौकरी रोजगार प्राप्त नहीं हुआ है शीघ्र ही सरकार के स्तर पर उनकी मैपिंग की जा रही है l हमारा प्रयास होगा कि हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी , रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ें” l

क्या है (Family Card) परिवार कार्ड

परिवार कार्ड की मदद से सरकार परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की तैयारी कर रही है. ये एक तरह से परिवार के पहचान पत्र के रूप में काम करेगा. इसकी मदद से अलग-अलग सरकारी स्कीम का लाभ देने की भी सहूलियत होगी. इस कार्ड की मदद से बाकी कई अलग-अलग कार्डों की जरूरत भी खत्म हो जाएगी. इसी के साथ कार्ड की मदद से पता लगाया जा सकेगा कि किस परिवार को कौन-कौन सी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. इसके आधार पर ही स्कॉलरशिप, सब्सिडी और पेंशन की सुविधा दी जाएगी. फैमिली कार्ड से मैरिज सर्टिफिकेट, इनकम और जाति प्रमाणपत्र बनवाना आसान हो जाएगा. परिवार कार्ड हरियाणा और आंध्र प्रदेश में चलाया जा रहा है.

(Family Card) परिवार कार्ड के लाभ

हर परिवार को रोजगार देने के लिए योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में ‘परिवार कार्ड’ लाने जा रही है l इस कार्ड के जरिए सरकार नौकरी, जॉब्स या स्वरोजगार से वंचित लोगों का पता लगाएगी l इससे उनको लाभ होगा, जिनके परिवारों में किसी के पास भी सरकारी नौकरी या कोई रोजगार नहीं है l इसके जरिए योगी सरकार का प्रयास होगा कि हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी या रोजगार से जोड़ सके l

घोषणापत्र की वजह से एक्शन में योगी

दरअसल, बीजेपी ने चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में ये दावा किया था कि हर हाथ में काम देने पर विश्वाश करते हैं l साथ ही उन्होंने वादा किया था कि चुनाव के बाद कोई घर ऐसा नहीं होगा जहा कमाने वाला कोई भी ना हो l अपने इसी वादे को पूरे करने के लिए योगी सरकार परिवार कार्ड लाने जा रही है l ताकि प्रदेश के हर परिवार को रोजगार के साथ जोड़ा जा सके l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *