Important books for UPSC : खुद आईएएस अधिकारी ने ट्वीट शेयर कर बताया स्‍टडी मटीरियल, इन किताबों को पढ़कर बनीं थी upsc टॉपर

Important books for UPSC : खुद आईएएस अधिकारी ने ट्वीट शेयर कर बताया स्‍टडी मटीरियल, इन किताबों को पढ़कर बनीं थी upsc टॉपर

Important books for UPSC : यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पाकर नौकरी करने का सपना लाखों युवा देखते हैं. लेकिन देश की सबसे कठिन परीक्षा होने की वजह से इसमें सफलता बहुत ही कम लोगों को मिल पाती है. ज्यादातर युवाओं को इस तैयारी में कैसे सफलता हासिल करनी है और क्या पढ़ना है इसकी जानकारी ही नहीं होती है. आज हम आपको कुछ ऐसी किताबों के बारे में बताएंगे जिन्हें पढ़कर आप भी यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं.

इन किताबों को खुद एक आईएएस अधिकारी ने पढ़ा है और सफलता हासिल की है. आईएएस अधिकारी राजेश्वरी बी ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए अपनी किताबों के बारे में बताया है. उन्होंने इस ट्वीट में यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कुछ नोट्स और किताबों को शेयर किया है. उन्होंने इस ट्वीट में बताया कि इन किताबों की मदद से उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास की थी.

  1. इंडियन कांस्टीट्यूशन इन वर्क
  2. इंडियन फॉरेन पॉलिसी (Venkata Mohan)
  3. ए हिस्ट्री ऑफ पॉलिटिकल थ्योरी (George M Sabine, Thomas L Thorson)
  4. इंट्रोडक्शन टू द कांस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया (Dr. Durga Das Basu)
  5. लॉकल गर्वेमेंट इन इंडिया (Lakshmi Narain Agarwal)
  6. फॉरेन पॉलिसी ऑफ इंडिया
  7. पॉलिटिकल थ्योरी (VD Mahajan)
  8. पॉलिटिकल थ्योरी- आइडियाज एंड कॉन्सप्ट Sushila Ramaswamy)
  9. सेंट्रल गर्वेमेंट बजट इन इंडिया- एन एनालिसिस (SP Ganguly)
  10. ग्रामर ऑफ पॉलिटिक्स (Surjeet Publications)
  11. इंडियन गर्वेमेंट एंड पॉलिटिक्स (JC Juhani)
  12. द Argumentative इंडियन (Amartya Sen)
  13. 50 फिलॉसफी क्लासिक्स Classics (Tom Butler Bowdon)
  14. राइटिंग प्रैक्टिस बुक फॉर IAS मेंस
  15. हिस्ट्री ऑफ एशिया
  16. इंडिया प्रैक्टिकल थॉट
  17. स्टैंडर्ड Abridged डिक्शनरी
  18. संस्कृत इज फन
  19. 19.NCERT बुक्स फॉर्स क्लासेज 9 टू 12 फॉर साइंस, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी

राजेश्वरी बी झारखंड में मनरेगा आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं. वो साल 2011 बैच की झारखंड कैडर की IAS अधिकारी हैं. राजेश्वरी चर्चा में उस दौरान आई थी जब उन्हें 48 घंटे के भीतर दो बार ट्रांसफर किया गया था. सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहने के कारण उनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *