Gorakhpur : गोरखपुर के ग्रामीण इलाकों तक किया जाएगा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन, यात्रियों को कम किराए में मिलेगी अच्छी सुविधा
Gorakhpur : यूपी में योगी सरकार ट्रांसपोर्ट सेक्टर में काफी काम कर रही है. इस संबंध में गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कर रही है. नगर निगम ने अभी 3 रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की व्यवस्था करने का विचार कर रही है. जिसके बाद गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही 12 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखा सकते हैं. जिसके बाद एयर कंडीशनर बसों से यात्री आरामदायक सफर कर सकेंगे. अभी महानगर में करीब 15 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा. ये बसें सहजनवां, भटहट तक चलाई जा रही है. लेकिन 10 और नई बसों के मिलने के बाद नगर निगम ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को नए रूट का प्लान भी कर लिया है.
ये होगा बसों का नया रूट
- गोरखपुर-खोराबार-जंगल सिकरी-वनसप्ती-कड़जहां चौराहा-मोतीराम अड्डा.
- गोरखपुर-नौसढ़-एकला बाजार-सेंवई बाजार-महावीर छपरा.
- गोरखपुर-देवरिया बाइपास-भगत चौराहा-चिड़ियाघर-सिक्टौर चौराहा-मिर्जापुर.
बसों का इतना आएगा खर्च
इलेक्ट्रिक बसों की कीमत करीब 83लाख रुपए है. 12 बसों की कीमत 10 करोड़ रुपए के आसपास आएगा. बसों की चार्जिग की समस्या को दूर करने के लिए महेसरा में बस डिपो व चार्जिंग प्वाइंट लगाया गया है.
ये बसें ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) के साथ आएगी. जिसे कंट्रोल रूम से ट्रैक किया जा सकता है. बताते चलें कि प्रशासन 10 इलेक्ट्रिक बसों के साथ ही महानगर में जल्द ही 2 बड़ी टूरिस्ट इलेक्ट्रिक बसों का भी संचालन शुरू होगा.