Cheap Tourist Destinations : घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो ये तरीका अपनाकर रह सकते हैं बिलकुल फ्री, बच जाएगा रहने और खाने का खर्च
Cheap Tourist Destinations : अगर आप कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं तो उसमें बजट सबसे अहम रोल निभाता है l अगर हम अपने फिजूलखर्ची को हटा दें तो कम बजट में हम ज्यादा दिन ठहर कर वहां की जगहों का लुत्फ सही तरह से उठा सकते हैं l हम सबको को पता है कि घूमने के दौरान सबसे अधिक पैसा रहने और खाने में जाता है l अगर इन खर्चों से खुद को रोक दिया जाए तो हम आराम से घूम भी सकते हैं l लेकिन आज हम आपको उत्तराखंड की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां पर आप कम पैसों या मुफ्त में भी रह सकते हैं. इन जगहों की खास बात ये होती है कि आपका काम सस्ते में ना सिर्फ रहने को मिल सकता है बल्कि खाने का इंतेजाम भी हो सकता है.
उत्तराखंड और हिमाचल में यहां रह सकते हैं फ्री
आप जुलाई में उत्तराखंड और हिमाचल घूमने का प्लान बना रहे है l तो हम बजट कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं l हम सब जागते हैं कि ट्रिप के दौरान सबसे ज्यादा खर्च खाने और रहने में आता है l हम आपको बताएंगे कि आप इन दोनो जगहों पर फ्री में कैसे रह सकते हैं l दरअसल, उत्तराखंड हो या फिर हिमाचल प्रदेश यहां पर कई जगहें ऐसी हैं, जहां आप फ्री में रहकर अपने इस यात्रा खर्च में कटौती कर सकते हैं l इसके लिए सैलानियों को मेहनत कर इन जगहों का पता लगाना होगा l ताकि फ्री में रह सके. वैसे उत्तराखंड और हिमाचल में कई धर्मशालाएं, मंदिरों और शेल्टर होम में रहने और खाने का इंतेजाम मुफ्त में हो जाता है l जो यात्रियों से रहने के बदले में बेहद कम पैसा लेती है और साथ में स्वादिष्ट भोजन भी देती है l इस तरह आप बजट बचा कर किसी भी जगह पर ज्यादा दिन ठहर कर वहां की जगहों का लुत्फ अच्छे से उठा सकते हैं
क्यों है उत्तराखण्ड और हिमांचल सैलानियों का पसंद
देवों की भूमि के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड हिमालय की गोद में स्थित है l आपको बता दें कि उत्तराखण्ड धार्मिक स्थलों और अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के कारण इसे भारत की प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिनती की जाती है l इसकी यही खूबसूरती दुनिया भर के लोगो को प्रतिवर्ष यहां खीच लाती है l वही दूसरी तरफ भारत के उत्तर में स्थित हिमाचल प्रदेश अपनी सुंदरता, प्रकृति और शांत वातावरण के कारण हर साल यह लाखों पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। आपको बता दें कि दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला और सबसे बड़ी हिमालय, यही से होकर गुजरती है l खूबसूरत और आकर्षक हिल स्टेशनों के कारण ये लोगो को हर साल अपने पास बुला ही लेता है l