upsc Interview Questions : क्या होगा अगर एक सुबह आप जागीं और आप ने पाया कि आप गर्भवती हैं?
upsc Interview Questions: यूपीएससी की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षा के तौर पर देखा जाता है. इस परीक्षा में लाखों शामिल होते हैं. उन छात्रों में महज 700-1000 छात्र सफलता हासिल कर पाते हैं. ये परीक्षा तीन भागों में होती है. प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू. सारे राउंड्स में सफल होने वाले छात्रों को ही आईएएस, आईपीएस अधिकारी बनने का मौका मिलता है.
इस परीक्षा के इंटरव्यू राउंड में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनको जानकर कैंडिडेट्स ही नहीं आम आदमी का सिर चकरा जाता है. कई बार यह प्रश्न एकेडमिक्स से रिलेटेड नहीं होते बस इस बात की परीक्षा लेते हैं कि किसी सिचुएशन में कैंडिडेट कैसे रिएक्ट करता है. आज जानते हैं यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ रोचक सवाल.
सवाल – केवल 2 का उपयोग कर 23 कैसे लिख सकते हैं?
जवाब – 22+2/2
सवाल– सोने की उस चीज का नाम बताइये जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब– इसका सही जवाब है चारपाई, चारपाई का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं लेकिन ये सुनार की दुकान में नहीं मिलती.
सवाल – तीन लगातार दिनों के नाम बताइए पर बुधवार, शुक्रवार और रविवार नहीं आना चाहिए?
जवाब– यस्टरडे, टुडे और टुमॉरो.
सवाल– मोर एक ऐसी चिड़िया है जो अंडे नहीं देती है, फिर भी मोर के बच्चे कैसे जन्म ले लेते हैं?
जवाब – अंडे मादा मोर यानी मोरनी देती है, मोर नहीं.
सवाल: एक महिला उम्मीदवार से पूछा गया कि क्या होगा अगर एक सुबह आप जागीं और आप ने पाया कि आप गर्भवती हैं?
जवाब: महिला ने उत्तर दिया की मैं बहुत खुश हो जाउंगी और मेरे पति के साथ खुशखबरी का जश्न मनाउंगी।