Electric Bus : गोरखपुर की सड़कों पर अब दौड़ेंगी 25 बसें, 10 इलेक्ट्रिक बस और शामिल होने से आसान हो जाएगा यात्रियों का सफर
वायु प्रदूषण का स्तर उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ता जा हैं l एयर क्वॉलिटी इंडेक्स बढ़ने की एक बड़ी वजह वाहनों से निकलने वाला धुआं भी है l वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ई-बसों प्रदेश के कई शहरों में चला रही है l उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में स्थित गोरखपुर शहर में इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में 10 और बसें शामिल हो गईं हैं। इसके पहले महानगर के चार रूटों पर 15 इलेक्ट्रिक बसों का सफल संचालन हो रहा था l इनको मिलाकर अब गोरखपुर के सड़को पर कुल 25 ई बसे दौड़ेंगी l
सफ़र आरामदायक होने के कारण हजारों लोग ई बसों के सेवा का आनंद लें रहे हैं l सरकार द्वारा गोरखपुर के बस यात्रियों के लिए नई बसें उपलब्ध करा दी गई है l आपको बता दें कि इसके पहले इस शहर में 15 इलेक्ट्रिक सिटी बसों साल 2021 से चल रही थी l लेकिन पीछले महिने बसों की रूट की संख्या बढ़ा कर तीन से चार कर दी गई l बसों की संख्या कम होने से यात्रियों को लंबा इंतजार करना पढ़ रहा था l जिससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था l सभी समस्या को देखते हुए बस संचालन समिति ने सरकार से बसों की मांग की थी l इसके बाद सरकार ने 10 नई इलेक्ट्रिक बसे उपलब्ध करा कर रोड पर उतार भी दी हैं l
किस रूट पर बड़ी कितनी बसें
इंचार्ज के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक़ चार रूट में पहला रूट मसेहरा से सहजनवा है l इस रूट पर पहले 6 इलेक्ट्रॉनिक बसे थी पर अब बढ़ के 11 हो गई है l दूसरा रूट भटहट से मसेहरा है,इस रूट पर पहले 3 इलेक्ट्रॉनिक बसे थी पर अब बढ़ के 5 हो गई है l
तीसरा रूट झुंगिया बाजार से रानीडीहा रूट हैं l यहा पहले 2 ई बसे चलती थी , जो बढ़ कर अब 4 हो गई है l अंतिम और चौथी रूट मद्रास एयरपोर्ट के लिए हैं l यहा पहले 4 बसों का संचालन किया जा रहा था जो अब बढ़कर 5 हो गई है। बसों की संख्या बढ़ना यात्रियों के लिए राहत की ख़बर है l
इलेक्ट्रिक बसें कर रही हैं रिकॉर्ड कमाई
आपको बता दें कि, महानगर में 15 ई-बसों से प्रतिदिन की आय 1.25 लाख रुपये का लक्ष्य रखा गया था। शुरू होने के चार महीने तक इलेक्ट्रिक बस घाटे में चलीं थी l इसके बाद घाटों से उभरते हुए मार्च के महिने में इलेक्ट्रिक बस ने एक लाख रुपए कमाए और फिर एक महिने बाद मई आय के निर्धारित लक्ष्य 1.25 लाख को प्राप्त किया l फिर एक दिन में 1.30 लाख तक रुपये की कमाई ई बसों ने की l