Indian Railways : रेलवे ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए किया ये बड़ा बदलाव, अब TTE नहीं कर सकेंगे मनमानी

Indian Railways : रेलवे ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए किया ये बड़ा बदलाव, अब TTE नहीं कर सकेंगे मनमानी

Indian Railways : रेलवे लगातार अपनी नई योजना के साथ लोगो की यात्रा को सुखद और आसान बनाने में लगा है l रेलवे एक बड़ा बदलाव कर यात्रियों का सफर आसान बनाना चाहती है l TTE की मनमानी समाप्त करने के लिए रेलवे टिकट चेकिंग अब पेपर चार्ट से नहीं बल्कि ऑनलाइन हैंड हेड टर्मिनल मशीन से होगी l यात्रियों को इससे काफी फ़ायदा होगा l

एक सप्ताह में रांची-दिल्ली राजधानी और रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे बड़ा बदलाव करने जा रही है l दरअसल, अब TTE टिकट चेकिंग पेपर चार्ट से नहीं बल्कि आनॅलाइन हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन से करेंगे। आपको बता दें कि रांची रेल डिवीजन काे 60 हैंड हेल्ड की मशीन दी गई हैं। इसके साथ साथ इसको चलाने के लिए टीटीई काे दक्षिण पूर्व रेलवे हेडक्वार्टर में मास्टर ट्रेनिंग दिया गया है। इसके बाद हेल्ड मशीन चलाने का प्रशिक्षण रांची कमर्शियल विभाग द्वारा दिया गया है और ये मशीन सीधे रेलवे के सर्वर से कनेक्ट होगा। इस मशीन में एक सिम लगा रहेगा , जिसमे आनॅलाइन टिकट चेकिंग से लेकर कैंसिलेशन तक का काम हाेगा। उम्मीद है कि एक सप्ताह में इसको शुरू किया जा सके l

ऑनलाइन होने से यात्रियों को मिलेगा फायदा

हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन से रेलवे के पास एक-एक बर्थ का हिसाब रहेगा। ऑनलाइन सुविधा हाेने से टिकट चेकिंग के दाैरान एक-एक बर्थ का कंफर्मेशन दर्ज हाेगा। इसके बाद जो बर्थ खाली रहेगी या जिस बर्थ पर यात्री नहीं आए हाेंगे l ऐसे में अगले स्टेशन पर जिस भी यात्री का टिकट वेटिंग में होगा l

Indian Railways : रेलवे ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए किया ये बड़ा बदलाव, अब TTE नहीं कर सकेंगे मनमानी 1

ऑटोमेटिक ही रेलवे सर्वर के माध्यम से वेटिंग टिकट को कन्फर्म कर मैसेज भेज देगा l इससे TTE की मनमानी समाप्त हो जाएंगी और वह चाहकर भी बर्थ काे नहीं बेच पाएंगे। इसका कारण यह है कि अब से बर्थ आनॅलाइन ही चेकिंग या कैंसिल हाेगा l इससे यात्रा करने वाले यात्रियों को भी अधिक लाभ मिलेगा l

टीटीई भी नहीं होगा ड्यूटी से गायब

हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन से TTE की उनकी पोजीशन और वह ड्यूटी पर है या नहीं इन सब की जानकारी रेलवे के पास होगी l इस कारण अब टीटीई ड्यूटी से गायब भी नहीं रह पाएंगे। वही दुसरी तरफ TTE को भी चार्ट के बाेझ से छुटकारा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *