kanpur news : कानपुर में आगजनी के मामले में फरार चल रहे विधायक इरफान सोलंकी की मिली लोकेशन, फर्जी आधार कार्ड का सहारा लेकर हुए थे फरार
kanpur news : कानपुर में आगजनी के मामले में फरार चल रहे सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान की लोकेशन हैदराबाद में मिली है।सूत्रों के मुताबिक बुधवार को एक टीम विधायक की तलाश में हैदराबाद गई थी। राजस्थान के जयपुर और अजमेर के बाद एक टीम को मुंबई भी भेजा गया है। इससे यह तो साफ है कि विधायक प्रदेश से बाहर छिपे लिए हुए हैं।जानकारी यह भी है कि उसकी एक संपत्ति मुंबई में भी है और दोनों वहां भी छुप सकते हैं।जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी में सात नंबर की रात नजीर फातिमा के फ्लैट में आग लग गई थी।दूसरे दिन नजर की तहरीर पर जांच में पुलिस ने इरफान सोलंकी व रिजवान सोलंकी समेत अन्य अज्ञात पर आगजनी रंगदारी समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था,तब से दोनों फरार चल रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार 9 नवंबर को उनकी लोकेशन उन्नाव व फतेहपुर में पाई गई थी।19 नवंबर को लोकेशन नोएडा से एक फ्लैट की थी।इसके बाद एक पूर्व पार्षद की बेटी ने अपने पति के साथ मिलकर दिल्ली के एक होटल में विधायक को ठहराया।विधायक उनके भाई के साथ दो लोग और भी ठहरे थे। कानपुर की पुलिस ने जब 20 नवंबर की रात होटल में छापा मारा तो विधायक वहां से जा चुके थे।पुलिस को शहर के पूर्व पार्षद की बेटी और होटल में ठहरे दोनों मददगार मिल चुके हैं इन से पुलिस पूछताछ भी कर चुकी है। पूर्व पार्षद की बेटी ने पुलिस को बताया है कि वह विधायक और उनके भाई को हवाई अड्डे के बाहर छोड़कर चली गई थी और अब दोनों कहां है उसकी जानकारी उन्हें नहीं है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल सोलंकी ने आधार कार्ड में अपना नाम बदलवाकर