कानपुर में बनेंगे विश्वस्तरीय बस अड्डे बनाने की तैयारी में सरकार, शहर के बीच जगह की तलाश हुई शुरू
93 किलोमीटर लंबी रिंग रोड परियोजना के चारों तरफ बस अड्डे का निर्माण होना है। इस संबंध में एडीएम एलए सत्येंद्र सिंह ने सोमवार को रूमा के पास प्रयागराज की तरफ की जीटी रोड का निरीक्षण किया। देखा गया कि रिंग रोड से उतरकर कहां से यात्रियों को बस उपलब्धता के लिए आसानी होगी। बस अड्डे के निर्माण को लेकर तहसील नरवल सदर या क्षेत्र में जमीन तलाशने को लेकर चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान एनएचएआई के अफसर एसडीएम नरवल और परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक साथ रहे। एडीएम ने एसडीएम सदर और नरवल को जमीन ढूंढने को कहा है। एडीएम एलए ने सत्येंद्र सिंह ने बताया कि 3 एकड़ जमीन पर बस अड्डे का निर्माण होना है ।जमीन तलाशने को लेकर निरीक्षण किया गया।
रिंग रोड का निर्माण जून 2023 से में शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही रिंग रोड के चारों ओर नए बस अड्डे का निर्माण किया जाना है। इस संबंध में बीते रोज मंडलायुक्त राजशेखर ने संबंधित अफसरों को नए बस अड्डे के निर्माण के लिए जगह चिन्हित कर प्रस्ताव बनाए जाने का आदेश दिया है। वही रिंग रोड परियोजना में सबसे लंबा 3.3 किलोमीटर का गंगा नदी में पुल बनेगा। 9 रेलवे ओवरब्रिज बनेंगे। 12 स्थानों से यातायात प्रवेश और निकास कर सकेगा। मंडलायुक्त ने कहा कि रिंग रोड बनने से लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा।