Indian Railways : ट्रेन की छत पर इसलिए लगाए जाते हैं गोल डिब्बे, अगर ये नहीं होंगे तो ट्रेन के भीतर बढ़ सकता है तापमान
Indian Railways : भारत में 8000 से अधिक रेलवे स्टेशन हैं और ये दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है l हर दिन लाखों लोग ट्रेन के सुनहरे सफर का आनन्द लेते हैं. रेलवे ट्रेनों को लेकर कुछ रोचक जानकारी है जिसके बारे में लोगो को नहीं पता है l आपने ट्रेन की छतों पर गोल-गोल डिब्बों को जरूर है देखा होगा l लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन गोल डिब्बों को ट्रेन के ऊपर ही क्यों लगाया जाता है. ऐसा क्या रहता है इन डिब्बों में कि माल गाड़ी को छोड़कर लगभग सभी ट्रेनों में ऐसे डिब्बे दिखाई देते हैं. आइए जानते हैं क्या होती है मुख्य वजह
क्यों लगाए जाते हैं गोल डिब्बे
रेलवे के मुताबिक , ट्रेन की छतों पर गोल-गोल डिब्बों या फिर गोल ढक्कन लगा होता है उसे रूफ वेंटिलेटर कहते हैं l ट्रेन के कोच में जब यात्रियों की संख्या अधिक हो जाती है l तो उस समय गर्मी और उमस काफी बढ़ जाती है और लोगो का हाल बुरा हो जाता है l इसी गर्मी को बाहर करने के लिए ट्रेन के छतों पर ये खास इंतजाम किया जाता है l अगर ऐसा नहीं होता तो ट्रेन में सफर करना काफी मुश्किल होता l ट्रेन के भीतर गर्मी इतनी ज्यादा लगेगी कि यात्री बीमार हो सकते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए इस तरह का इंतेजाम किया जाता है.
कोच के ऊपर क्यों लगी होती हैं जालिया
जहा एक तरफ़ ट्रेनों की छतों पर ये गोल-गोल डिब्बों लगे होते हैं, तो वही कोच के दुसरी तरफ यानि अंदर की तरफ एक जाली लगी होती है l बता दें कि जिन ट्रेनों में जाली नही होती उस ट्रेन में अंदर छेद होते हैं l इसकी वजह से कोच के भीतर की गर्म हवा खुद से बाहर निकल जाती हैं l वैसे भी आप सब को पता होगा कि गर्म हवाएं हमेशा ऊपर की ओर जाती हैं l इसके आलावा इसका एक लाभ और हैं की ये बारिश की पानी ट्रेन में छत से होकर कोच के भीतर नहीं आता l