Cheapest Countries To Travel : विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो इन देशों में करें यात्रा, बेहद कम खर्च में कर सकेंगे सफर

Cheapest Countries To Travel : विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो इन देशों में करें यात्रा, बेहद कम खर्च में कर सकेंगे सफर

Cheapest Countries To Travel : जब हम कभी किसी फिल्म में या सोशल मीडिया पर हम विदेशों की खूबसूरती को तस्वीरों या वीडियो में देखते हैं l तो हम मन ही मन उस जगह जाने का सपना देखने लगते हैं। देश के भीतर होता है तो हम घूम लेते हैं लेकिन विदेश में हो तो खर्चों की फिक्र कर हम अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जहां बेहद कम खर्च कर आप घूम सकते हैं.

इस आर्टिकल को पढ़कर आप विदेश घूमने का सपना काफी कम पैसों में पूरा कर सकते हैं. अगर स्मार्ट प्लानिंग की जाए तो हम कम पैसों में विदेश की यात्रा कर सकते हैं. जैसे कि उन देशों की यात्रा करें जो घूमने के लिहाज से सस्ते हैं क्योंकि दुनिया में कई देश ऐसे हैं , जो अपने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूरीस्टो को सस्ते ट्रैवल पैकेज देते हैं। आप इन देशों की कम बजट में ही कर सकते हैं. तो आज हम आपको बताएंगे कि किन देशों की यात्रा आप आसानी से काफ़ी सस्ते में कर पाएंगे .

नेपाल (Nepal)

भारत का पड़ोसी देश नेपाल कम समय में सस्ते सफर के लिए बेहद खूबसूरत जगह है l अगर आप विदेश में सैर सपाटे का आनंद लेना चाहते हैं तो नेपाल की राजधानी काठमांडू सबसे अच्छी जगह है l इसके साथ साथ नेपाल के खूबसूरत मठ, माउंट एवरेस्ट बेस कैंप, मंदिर आदि घूम सकते हैं।

Cheapest Countries To Travel : विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो इन देशों में करें यात्रा, बेहद कम खर्च में कर सकेंगे सफर 1
pexel

यहां के बौद्ध स्तूप दुनियाभर में मशहूर हैं। बता दें कि नेपाल में भारतीय रुपये की कीमत ज्यादा है l ऐसे में आप कम बजट में खरीदारी कर सकते हैं। यहां जाने के लिए हम भारतीयो को वीजा और पासपोर्ट की जरुरत भी नहीं होगी l दिल्ली से काठमांडू के लिए आप फ्लाइट और बस के जरिए जा सकते हैं l

वियतनाम (Vietnam)

घूमने की लिहाज से देखा जाए तो वियतनाम का कोई जवाब नहीं है l यहां घूमने के लिए सुंदर समुद्र तट,लजीज स्ट्रीट फूड,लैंडस्केप और खुबसूरत गुफाएं देखने को मिलेंगी। वियतनाम में भारत के एक रुपया की कीमत 334.68 हैं l

Cheapest Countries To Travel : विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो इन देशों में करें यात्रा, बेहद कम खर्च में कर सकेंगे सफर 2
malasia

भारत से यात्रा कर वियतनाम जाने वाले लोगो के लिए यह सबसे सस्ते देशों में से एक है क्योंकि घूमने, रहने और खरीदारी के लिहाज से भी ये काफी सस्ती जगह है l

मलेशिया (Malaysia)

भारत से मलेशिया तक का सफर सिर्फ़ 4 घंटे की उड़ान का हैं l यह पर्यटक के लिए सबसे लुभावनी जगहों में से एक है क्योंकि यहां बुकिट बिटांग जैसे अनोखे मार्केट देखने लायक है l इसके अलावा यहां देखने लायक गुफाएं हैं और आप यहां स्काई स्क्रेप्स कर सकते हैं। यहां का प्रमुख पर्यटन स्थल कुआलालंपुर है l कम बजट में आप यहां आसानी से घूम सकते हैं l

श्रीलंका (Sri Lanka)

श्रीलंका पर्यटकों के लिए ही काफी सस्ती और अच्छी जगह है l भारत के एक रुपया की कीमत 2.30 श्रीलंकाई रुपये के बराबर है। आप श्रीलंका की ट्रिप केरल की ट्रिप से भी कम पैसे में कर सकते हैं l श्रीलंकन सुंदर तटीय इलाके और द्वीप दुनियां का सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *