UP Monsoon : यूपी में दी मानसून ने दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किए अलर्ट
UP Monsoon : राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मानसून दस्तक दे चुका है l मौसम विभाग ने यूपी और बिहार समेत उत्तर भारत के अलग अलग राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई थी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 15 अलग अलग राज्यों में येलो और रेड अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद लोगों को चेतावनी दी गई थी भारी बारिश से बचने के लिए जरूरी इंतेजाम कर लें.
9 दिन की देरी से आया मानसून
देश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है और बारिश भी जारी है l भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए बारिश जहां एक ओर राहत का काम करेगी तो कुछ राज्यों में आफत बनकर भी आ सकती है. दरअसल भारतीय मौसम विभाग यानि IMD ने मौसम को लेकर दावा किया है कि मौसम तेज हवाओं की वजह से अपनी रफ्तार से तेज चल रहा है और वो अब उत्तर भारत में दस्तक भी दे चुका है . इसके साथ ही मौसम विभाग ने ये भी बताया कि इस बार मानसून देर से जरूर आया है लेकिन कई राज्यों में मुसीबत भी बन सकता है.
राजधानी दिल्ली और उत्तराखंड में मानसून से 9 दिनो की देरी से दस्तक दी है l आईएमडी ने इस मानसून भारी बारिश की आशंका जताई है l मौसम विभाग ने तेज हवाएं और गरज की भी संभावना जताई है l हालाकि मौसम विभाग ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है l आईएमडी ने आज से लेकर 5 जुलाई तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई हैं l 29 जून से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है l मौसम विभाग ने यूपी के 9 जिलों में रेड और छत्तीस जिलों को येलो अलर्ट जारी किया है l
क्या होता है रेड अलर्ट और येलो अलर्ट
IMD हमेशा से ही मौसम खराब होने पर कभी येलो कभी ऑरेंज तो कभी रेड अलर्ट जारी करता है l ये हमेशा लोगों को मौसम से सावधान रहने के लिए ये अलर्ट जारी किया जाता है l इन अलग अलग रंगो का मतलब यह है कि अगर येलो अलर्ट है तो अभी तुरंत उतना खतरा नहीं हैं l लेकिन इसके लगते ही हमे अपने रूटीन को लेकर सचेत और सावधान रहने की जरूरत है l वही, मौसम विभाग ने अगर ऑरेंज अलर्ट जारी किया तो इसका मतलब यह है कि आपको खराब मौसम के लिए तैयार रहने की जरुरत है और मौसम किसी ओर भी करवट बदल सकता है l रेड अलर्ट मौसम विभाग तब जारी करता है जब जान माल की सुरक्षा संकट में आ जाता है l इस जोन में रहने वाले लोगो को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जाता है l