Neha Singh Rathore Marriage : शादी के बंधन में बंधी नेहा सिंह राठौर, जानिए क्या करते हैं पति हिमांशु सिंह
Neha Singh Rathore Marriage : नेहा सिंह राठौर जिन्होंने ‘यूपी में का बा’ गाने से खूब सुर्खियां बटोरी l अब वो यूपी की बहू बन गई हैं l दरअसल नेहा सिंह राठौर ने यूपी के अम्बेडकर नगर में रहने वाले हिमांशु से शादी कर ली है l
उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान ‘यूपी में का बा’ गाने ने इतनी खूब सुर्खियां बटोरी की नेहा सिंह राठौर सुर्खियों में आ गई l वही नेहा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई l दरअसल उन्होंने यूपी में लखनऊ के अम्बेडकर नगर में रहने वाले हिमांशु से शादी कर ली है l ये शादी 21 जून को लखनऊ के नीलांश थीम पार्क में हुई l शादी में ज्यादा भीड़ भाड़ ना हो इस लिए दोनो परिवारों ने कुछ खास लोगों को ही शादी में बुलाया था l आपको बता दें कि, नेहा सिंह राठौर की सगाई पहले ही हो चुकी थी और शादी जून 2021 को होनी थी l लेकिन covid में सास उषा सिंह का निधन होने के कारण उनकी शादी टाल दी गई थीं l
नेहा ने ऐसे जीता लोगों का दिल
आपको बता दें,नेहा सिंह राठौर बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ की रहने वाली हैं l उन्होंने उत्तर प्रदेश के कानपुर विश्वविद्यायल से अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है l नेहा 2018 से ही भोजपुरी गानों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों पर गीत लिखती हैं और खुद गाती भी हैं l उनके गीत की सबसे खास बात यह है कि समाजिक मुद्दों को व्यंगात्मक और आलोचनात्मक तरीके से अपने बात को रखती है l उनकी यही बात लोगों को काफी पसंद आती हैं l
कौन हैं पति (Himanshu Singh) हिमांशु सिंह
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में रहने वाले हिमांशु सिंह और नेहा बचपन के दोस्त हैं. हिमांशु के पिता का नाम सूर्यकांत सिंह टाटा कैमिकल फर्टिलाइजर कंपनी में सीनियर सेल्स के तौर पर अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. हिमांशु ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अकबरपुर से ही की. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद वो प्रयागराज चले गए. यहां उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सिविल सेवाओं की तैयारी करने का फैसला किया. दिल्ली में एक कोचिंग संस्थान से जुड़े है। इसके साथ ही लेखन का काम भी करते हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव में भी इन्होंने बटोरी थीं सुर्खियां
नेहा सिंह राठौर यूपी से पहले बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में चर्चा में आईं थीं l उस समय भी उन्होंने गाना गाया था ‘ बिहार में का बा” l फिर उस टाइम भी उनका ये गाना खुब वायरल हुआ l यही काम उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी किया l शादी के बाद यूजर्स ने उनके इस गाने का व्यंगात्मक तौर पर कॉमेंट्स के लिए यूज कर रहे हैं l इसके अलावा कोई लोगो ने उनको शादी की शुभकामनाएं और बधाई दी l