Surya Grahan 2019: आज है आंशिक सूर्य ग्रहण, Solar Eclipse के प्रभाव से बचने के लिए भूलकर भी ना करें ये काम

Surya Grahan 2019: आज है आंशिक सूर्य ग्रहण, Solar Eclipse के प्रभाव से बचने के लिए भूलकर भी ना करें ये काम

Surya Grahan 2019 Or Solar Eclipse 2019: साल 2019 का पहला सूर्यग्रहण (Surya Grahan) कल यानि 6 जनवरी को रविवार के दिन पड़ रहा है. 2019 के दौरान कुल 3 बार सूर्य ग्रहण लगेगा.ये सूर्य ग्रहण पूर्ण ना होकर अर्ध सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) होगा. ये सूर्य ग्रहण भारतीय समायानुसार सुबह 05.04 पर शुरू होकर सुबह के 09.18 बजे तक रहेगा.ये सूर्य ग्रहण करीब 5 घंटे 14 मिनट का होगा.जबकि इस साल का पहला चंद्र ग्रहण इसी माह की 31 तारीख को पड़ेगा.2019 में कुल 5 ग्रहण पड़ेंगे जिनमें से 3 सूर्य ग्रहण होंगे तो 2 चंद्र ग्रहण पड़ेंगे. साल के पहला ग्रहण धनु राशि और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में पड़ेगा.

solareclipse_2019
courtsey-google images

सूर्य ग्रहण का क्या होगा असर

ये सूर्य ग्रहण शनि बुध और चंद्र योग से बन रहा है. इन योग के बनने से दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है.वहीं राजनीतिक क्षेत्रों में बड़े बदलाओं या फिर गंभीर परिणामों पर भी बुरा असर पड़ सकता है. इस ग्रहण का असर पूरे एक पक्ष तक बना रहता है.

surya grahan_image
courtsey-google images

सूर्य ग्रहण के प्रभाव से कैसे बचें

  1. ज्योतिष विज्ञान के अनुसार जिस समय ग्रहण पड़ रहा हो उस समय गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को खुले आसमान के नीचे नहीं जाना चाहिए.
  2. ऐसा माना जाता है कि जिस दौरान ग्रहण पड़ रहे हों उस दौरान खाना ना तो खाना चाहिए ना ही किसी भी खाद्य पदार्थ को बनाना चाहिए. कई शोध बताते हैं कि ग्रहण के दौरान पाचन क्रिया थोड़ी सुस्त पड़ जाती है, जिससे खाने वाला शख्स बीमार हो सकता है.
  3. जिस दौरान ग्रहण पड़ रहे हों उस दौरान ना तो कंघी करनी चाहिए, ना ही दांतों की सफाई करनी चाहिए यहां तक कि हाथों के नाखून भी नहीं काटने चाहिए वहीं अगर कोई सिलाई-कढ़ाई का काम बाकी रह गया हो तो उसे ग्रहण काल के बाद कर लेना चाहिए.
  4. ग्रहण के बाद पूरे घर की सफाई करनी चाहिए और हो सके तो इच्छानुसार दान-पुण्य भी करना चाहिए.

 

zodiac-sign_surya Grahan
courtsey-google images

बता दें कि 6 जनवरी को पहला सूर्य ग्रहण पड़ रहा है और 26 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण पड़ रहा है. भारत में ये ग्रहण नहीं दिखाई देगा इसलिए इसके सूतक का असर भारत में नहीं देखने को मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *