UP Roadways : अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनेगा ये बस अड्डा, रोडवेज बसों में ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे खाना
UP Roadways : अगर आप रोजाना बस से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. वाराणसी कैंट रोडवेज बसों का कायाकल्प होने वाला है. जिसके अब कैंट बस अड्डा भी आधुनिक सुविधाओं से अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बन जाएगा. जिसके बाद डिपो में साफ़ सफाई, पेय जल और छाव की समुचित व्यवस्था हो जाएगी. इतना ही नहीं आने वाले समय में रोडवेज की बसों में ऑनलाइन फूड और अन्य आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी l इसके साथ ही ढाबों के भी मानकों में बदलवा कर उन्हें भी आधुनिक किया जाएगा l इसके साथ ही यात्रियों के साथ चालक और परिचालक को अच्छा व्यवहार करने का विशेष निर्देश दिया गया है l
दरअसल परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एक निजी कार्यक्रम के सिलसिले में वाराणसी के कैंट रोडवेज बस अड्डा पहुंचे थे. जहां बस अड्डा और बसों की खस्ताहाल हालत पर उन्होंने अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए बताया कि हमारा लक्ष्य है कि बस यात्रियों को ट्रेनों की ही तरह सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं. उन्होंने कहा कि वाराणसी कैंट रोडवेज बस अड्डा अब जल्द ही आधुनिक सुख सुविधाओं से भरकर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा l
23 बस अड्डों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा
उन्होंने अपने योजना को समझाते हुए बताया कि सूबे में 23 बस अड्डों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा l इस दौरान पहले पेज में 18 बस अड्डों को चिन्हित किया गया है l जिसमें वाराणसी के चौधरी चरण सिंह अंतरराज्यीय बस अड्डे को भी शामिल किया गया है l आपको बतातें चलें कि अब रोडवेज मुख्यालय की तरफ से भी कार्यविधि शुरू हो गई है। इसके अलावा उन्याहत्री घर बैठे बसों का रनिंग स्टेटस भी जान सकेंगे। इसके लिए एक एजेंसी से उनकी बात भी चल रही है की रोडवेज बसों में भी जीपीएस सिस्टम जल्द से जल्द लगे l बनारस सहित पूर्वांचल और पूर्वी यूपी की दूरी कई घंटे की होती है l ऐसे में यात्रियों को लंबी दूरी की एसी और साधारण बसें भी उपलब्ध होंगी। जिससे उन्हे यात्रा के दौरान किसी तरह के परेशानियों का सामना न करना पड़े l