Lucknow Bus Station : बहुत जल्द इन जिलों के लिए लखनऊ से सीधा मिलेंगी बसें, यात्रियों को आवागमन में मिलेगी सहूलियत
Lucknow Bus Station : सूबे की राजधानी लखनऊ से अब हर जिलों के लिए अलग अलग बसें चलाई जाएंगी. सरकार राजधानी से यूपी के 75 जिलों को जोड़ना चाहती है. इससे छोटे जिलों में आने जाने में यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस योजना के बाद लखनऊ से रोजाना हर जिले के लिए एक बस चलाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसे आगे चलकर बढ़ाया भी जा सकता है. राज्य सरकार के इस कदम से सूबे के यात्रियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी.
150 बसों को खरीदने का आदेश जारी
उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ से कई छोटे जिलो के लिए सीधे बस नहीं चलती जैसे कि अलीगढ़, एटा, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं,कौशांबी, औरैया, इटावा, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, कन्नौज, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और बिजनौर आदि. परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सूबे के 75 जिलों को लखनऊ से सीधा जोड़कर रोडवेज बस मुहैया करवाई जाएगी. जिसके बाद लखनऊ से रोजाना हर जिले के लिए एक बस चलेगी . इनका समय भी निर्धारित किया जाएगा. जिलों को राजधानी सीधा जोड़ने से प्रदेश के यात्रियों को इससे काफी आराम मिलेगा. जल्द ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन 75 बसों को एक साथ हरी झंडी दिखा कर 75 जिलों के लिए इसे रवाना करेंगे.
आपको बता दें कि यूपी के सड़क परिवहन निगम के तत्कालीन एमडी नवदीप रिनवा ने पिछले साल 150 साधारण बसों की चेसिस खरीदने के आदेश दे दिया था l जिसके बाद कानपुर में इन चेसिस की बॉडी बनाकर बस को तैयार किया जा रहा है l आजादी की 75वीं वर्षगांठ को लेकर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने यह योजना तैयार की है। इस योजना के तहत जो जिले लंबी दूरी पर स्थित है l उनमें दोनों तरफ से एक-एक बसें चलाई जाएंगी l जैसे कि लखनऊ से बांदा रूट पर एक बस फिर बांदा से लखनऊ रूट पर दुसरी तरफ के लिए रोज चलेगी l
इन जिलों को मिलेगी लखनऊ से सीधा बसों की सौगात
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने आगे ये भी बताया कि अभी तक उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ से कई छोटे जिलो के लिए सीधे बस नहीं चलती जैसे कि अलीगढ़, एटा, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं,कौशांबी, औरैया, इटावा, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, कन्नौज, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और बिजनौर आदि l पर बता दें कि इनमें कुछ जिलों के डिपो की बसें लखनऊ आती हैं लेकीन रोडवेज बस नहीं l