Mobile का Balance कैसे check करें और कैसे करें Recharge, जानें जरूरी Codes

Mobile का Balance कैसे check करें और कैसे करें Recharge, जानें जरूरी Codes

Mobile का Balance कैसे check करें और कैसे करें Recharge : आज के समय हर काम ऑनलाइन होने लगा है। सरकार भी डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। इसलिए हर एक दुकानदार Phone pay, Paytm, google pay जैसी कई applications का इस्तेमाल कर रहे हैं।

वहीं, आज के समय में फोन के रीचार्ज भी ऑनलाइन या एप के जरिए ही हो जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जिन्हें ये जानकारी नहीं है, वो आज भी फोन के बैलेंस, रीचार्ज कराने के लिए दुकान की ओर भागते हैं।

अगर आप भी उनमें से ही एक हैं, जो फोन तो इस्तेमाल करते हैं लेकिन रीचार्ज या फिर फोन के बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए दुकान का रुख करते हैं या दूसरों का मुंह ताकते हैं, तो आप बिल्कुल भी परेशान मत हों।

इस आर्टिकल में आप अपने बैलेंस और रीचार्ज की जानकारी सिर्फ USSD code के जरिए बड़ी ही आसानी से पा सकते हैं।

क्या होता है USSD code?

आपने *123# इस तरह अपने फोन में जरूर टाइप किया होगा। इसे USSD (Unstuctured Supplementary Service Data) code कहते हैं। ये तुरंत रिस्पॉन्स करने वाले कोड होते हैं। ये कोड फोन और कम्प्यूटर को सोफ्टवेयर के जरिए जानकारी प्राप्त करने के लिए एक दूसरे को कनेक्ट करते हैं। जिससे मैसेज भेजे जाते हैं और रिसीव होते हैं।

ये कोड एल्फा न्यूमेरिक होते हैं। जिसमें एल्फाबेट, नंबर और स्पेसिफ नंबर होता है। ये कोड 182 एल्फा न्यूमेरिक डिजिट तक के होते हैं। जो कि * से शुरु होते हैं, बीच में कंपनी के हिसाब से नंबर और # सिंबल पर खत्म होते हैं। कोड काफी स्ट्रॉंग होते हैं। इसके साथ ही किसी दूसरे ऑफर (Mobile Recharge) की जानकारी के लिए बीच में * सिंबल का इस्तेमाल किया जाता है।

Mobile का Balance कैसे Recharge करें

आज कल हर काम डिजिटल हो रहा है। इसीलिए Recharge भी डिजिटल तरीके से घर बैठे ही हो जाते हैं। इसके लिए आप Phone pay, Paytm , google pay के अलावा भी कई अलग-अलग एप्स का इस्तेमाल कर रीचार्ज कर सकते हैं।

Online Mobile Recharge कैसे करें : रिचार्ज करने के आसान तरीका

1. सबसे पहले Pre-paid Recharge का ऑप्शन पर क्लिक करें।

2. क्लिक करने के बाद आपको अपना नंबर डायल करना होगा।

3. इसके बाद जिस कंपनी की आपकी सिम है उसके ऑफर दिखाई देंगे।

4. ऑफर में डाटा, कॉलिंग और SMS कितना मिल रहा है चेक करें।

5. हर ऑफर के रेट के हिसाब से आपको फैसिलिटी मिलेगी।

6. आपको जिनके का Recharge करना है उसे चुने।

7. इसके बाद पेमेंट कर दें औऱ इस तरह आप घर बैठे Recharge भी कर लेंगे।

साथ ही आजकल हर कंपनी ने अपनी एक एप भी बनाई हुई है। जिसे Download करके भी आप रीचार्ज और सिम, रीचार्ज से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं।

Mobile का Balance कैसे check करें
Mobile का Balance कैसे check करें

Jio का Balance कैसे Check करें

1. अगर आपको अपना नंबर नहीं पता तो *1# डायल करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका नंबर आ जाएगा।

2.जियो का बैंलेस जानने के लिए डायल करें *333#

3.अपने 4जी डाटा की जानकारी के लिए टाइप करें MBAL और 55333 पर भेज दें

4.प्रीपेड बैलेंस जानने के लिए type करें BAL और 199 पर Send कर दें

5.पोस्टपेड बिल की जानकारी के लिए type करें BILL और 199 पर sms send करें

6. 4जी डाटा एक्टिवेट कराने के लिए 1925 पर कॉल करें या फिर आप START टाइप करें और 1925 पर मैसेज भेजें।

7.जियो के इंटरनेट की जानकारी के लिए जियो की एप My JIO app download करें

JIO Important USSD codes

DetailsCodes
Know my jio number*1#
know your balance*333#
Data balance check codeSMS MBAL To 55333
Prepaid balance checkSMS BAL To 199
Postpaid Balance checkSMS BILL To 199
Activate 4G dataCall 1925 or SMS START To 1925

Airtel का Balance कैसे Check करें

1. Airtel का कस्टमर केयर नंबर 121 है।

2. एयरटेल का बैलेंस चैक करने के लिए *123# टाइप करें।

3. रीचार्ज चेक करने के लिए आपको *121*7*6# टाइप करना होगा।

4. एयरटेल के बेस्ट ऑफर के लिए *121*1# टाइप करें।

5. एयरटेल के ऑफर बैलेंस को जानने के लिए *121*2# टाइप करें।

6. 2जी डाटा की जानकारी के लिए *123*10# या फिर *123# dial करें।

7. 3जी डाटा की जानकारी के लिए *123*11# डायल करें।

8. 4जी डाटा की जानकारी के लिए *121*8# डायल करें।

9. लोकल मैसेज की जानकारी के लिए *123*2# या फिर *555# डायल करें।

10. एयरटेल के ऑफर जानने के लिए *121# डायल करें।

11. अगर आपको किसी तरह की कोई शिकायत करनी है तो 198 पर कॉल करें।

Airtel Important USSD codes

Details USSSD Codes
costumer care number121
Airtel Balance/validity check*123#
Recharge check*121*7*6#
Airtel best offer*121*1#
Airtel offer balance check*121*2#
Data balance check (2G)*123*10# or *123#
Data balance check (3G)*123*11#
Data balance check (4G)*121*8#
Local Message balance check*123*2# or *555#
Airtel New offer check*121#
Airtel Enquiry check198

Idea का Balance कैसे Check करें

1.Idea का बैलेंस जानने के लिए सबसे पहले *121# type करें।

2. इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की आप क्या जानकारी चाहते हैं।

3. अपनी जानकारी के अनुसार ऑप्शन चुनें।

4. आप USSD Code के जरिए भी बैलेंस जान सकते हैं

5. *121#, *130#, *123# इनमे से कोई भी नंबर टाइप करें। स्क्रीन पर बैलेंस की जानकारी आ जाएगी।

6.डाटा की जानकारी के लिए *125# टाइप करें।

7.अगर आप SMS की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो *451# या फिर *161*1# टाइप करें।

8.2 जी डाटा की वैलिडिटी जानने के लिए *121*4*3*2# टाइप करें।

9. 3 जी डाटा की जानकारी के लिए *121*4*3*1# टाइप करें।

Idea Important USSD codes

DetailsUSSD Codes
Idea Balance/validity check*121#
Data balance check*125#
Data balance check (2G)*121*4*3*2#
SMS balance check*451# or *161*1#
Data balance check (3G)*121*4*3*1#
Data balance check (4G)*121*4*3*1#

Vodaphone का Balance कैसे Check करें

1. वोडाफोन का बैलेंस और उसकी वैलिडिटी जानने के लिए *111# या फिर *141# टाइप करें।

2. अगर आपको अपना नंबर नहीं पता तो *111# या फिर *111*2# टाइप करें। स्क्रीन पर आपका नंबर आ जाएगा।

3. 2G/3G/4G डाटा बैलेंस और वैलडिटी जानने के लिए *111*2*2*1# टाइप करें।

4. रीजार्ज चैक करने के लिए *111# , *141# , *111*2*1# टाइप करें।

5. वोडाफोन से जुड़ी बाकी जाकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर 199 या फिर कॉमन नंबर 198 डायल करें

Vodaphone Important USSD codes

DetailsUSSD Codes
Vodaphone Balance/validity check*111# or *141#
know your Number*111# or *111*2#
Data Balance/validity check (2G)*111*2*2*1#
Data Balance/validity check (3G)*111*2*2*1#
Data Balance/validity check (4G)*111*2*2*1#
Recharge check*111*2*1# or *141# or *111#
Vodaphone costumer care number199 or 198

BSNL का Balance कैसे Check करें

1. BSNL का बैलेंस और वैलिडिटी जानने के लिए *123*1# Type करें।

2. इसके अलावा आप 123 पर कॉल करके भी अपने बैलेंस की जानकारी पा सकते हैं।

3. अगर इससे जानकारी नहीं मिलती तो आप *124*1# भी टाइप कर सकते हैं।

4. अपने डाटा की वैलिडिटी जानने के लिए *234# टाइप करें।

5. डाटा की जानकारी के लिए आप SMS में BAL टाइप कर 121 पर Send कर सकते हैं

BSNL Important USSD codes

DetailsUSSD Codes
BSNL Balance/validity check*123*1# or call 123
Data Balance/validity check (2G)*234#
Data Balance/validity check (3G)*234#
Data Balance/validity check (4G)*234#
Data Balance/validity check SMS BAL To 121

Aircel का Balance कैसे Check करें

1. एयरसेल का बैलेंस जानने के लिए *133# टाइप करें।

2. एयरसेल के बारे में जानकारी के लिए आप 198 कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।

3. डाटा की जानकारी के लिए *126*1# या फिर *126*4# टाइप करें।

4. 2 जी डाटा की जानकारी के लिए *133# , *122*011# , *111*10# , *122*122# टाइप करें। इनमें से आप किसी भी नंबर को टाइप करेंगे तो जानकारी मिल जाएगी।

5. 3 जी डाटा की जानकारी के लिए *111*9# , *122*011# , *122*122# टाइप करें।

6. अगर आप मेन बैलेंस जानना चाहते हैं तो *111# या फिर *125# टाइप करें। OK करने के बाद आपको बैलेंस पता चल जाएगा।

7. साथ ही आप BAL मैसेज में टाइप करें और उसे 121 पर send कर दें। इससे भी बैलेंज पता चल जाएगा

Aircel Important USSD codes

DetailsUSSD Codes
Aircel Balance/validity check*133#
Aircel costumer care number198
Data Balance/validity check*126*1# or *126*4#
Data Balance/validity check (2G)*133# or *122*011# or *111*10# or *122*122#
Data Balance/validity check (3G)*111*9# or *122*011#
Data Balance/validity check (4G)*111*9# or *122*011#
Balance/validity check (SMS)SMS BAL To 121

MTNL का Balance कैसे Check करें

1. MTNL के बैलेंस की जानकारी के लिए *444# type करें। इससे आपका प्रीपेड बैलेंस पता चल जाएगा।

2. *123# पर भी आप बैलेंस चैक कर सकते हैं।

3. MTNL के डाटा की जानकारी के लिए *446# टाइप करें।

4. अगर आपको अपना नंबर नहीं पता या फिर आप भूल गए हैं तो आप *8888# टाइप कर नंबर का पता लगा सकते हैं।

5. MTNL के मिनट और SMS के बैलेंस और वैलिडिटी जानने के लिए *446# टाइप करें

MTNL Important USSD codes

DetailsUSSD Codes
MTNL Balance/validity check*444#
Data/validity check*446#
Knw your MTNL Number*8888#
MTNL Minute/SMS balance Check*446#

हालांकि आपको ये बता दें कि समय समय पर कंपनियां प्रोफिट के लिए या फिर घाटे में जाने के बाद दूसरी कंपनियों से टाइ-अप कर लेती हैं। जब किसी कंपनी (Mobile Recharge) का दूसरी कंपनी से टाइ-अप हो जाता है तो उसका USSD CODE बदल जाता है।

इसलिए हमने जो USSD Code आपको बताए हैं। वो अभी के अनुसार है। आगे अगर कोई कंपनी किसी दूसरी कंपनी के साथ टाइ अप करती है तो ये कोड बदल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *