IPS Sandeep Chaudhary : अपनी दरियादिली के लिए सोशल मीडिया में छाया ये IPS अधिकारी, 90 साल के बुजुर्ग को 1 लाख रुपए देकर की मदद
IPS Sandeep Chaudhary : एक तरफ जहां देश में आम नागरिकों और पुलिस के बीच व्यवहारिक तालमेल कम देखने को मिलता है. वहीं श्रीनगर के एक पुलिसकर्मी ने एक बुजुर्ग की मदद इस प्रकार की सोशल मीडिया में उसकी तारीफ होने लगी है. दरअसल, कश्मीर में एक बुजुर्ग की कमाई को कुछ लुटेरों ने लूट लिया जिसके बाद वहां के एसएसपी ने अपने वेतन से एक लाख रुपए दे दिए जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के बोहरी कदल इलाके में अब्दुल रहमान नाम का शख्स चना बेचने का काम करना था. उन्होंने अपनी जीवन भर की पूंजी जोड़कर रखी थी. लेकिन कुछ दिनों पहले लुटेरों ने उनके करीब 1 लाख रुपए उनसे छीन लिए और उनके साथ मारपीट भी की. जिसके बाद बुजुर्ग शख्स ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई. ऐसे में जब इस घटना की जानकारी श्रीनगर के SSP संदीप चौधरी को पता चली तो वो उस शख्स की मदद के लिए आगे आए.
उन्होंने पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए. वहीं, उस बुजुर्ग शख्स को 1 लाख रुपये भी मदद के तौर पर दिए. जिसके बाद सोशल मीडिया में उनकी जमकर तारीफ हो रही है. ऐसा पहली बार नहीं है जब एसएसपी संदीप चौधरी की तारीफ हो रही है. इससे पहले भी उनके प्रयास से राज्य पुलिस के 38 विद्यार्थियों का चयन सब इंस्पेटर के पद पर हुआ था. जिसके बाद वो सोशल मीडिया में छा गए थे