Lucknow Metro News : मेट्रो के लिए समस्या बन रहे बंदरों से निपटेगा प्रशासन, इस तकनीक का होगा उपयोग

Lucknow Metro News : मेट्रो के लिए समस्या बन रहे बंदरों से निपटेगा प्रशासन, इस तकनीक का होगा उपयोग

Lucknow Metro News : लेखराज मेट्रो स्टेशन से रोजाना सैकड़ों की संख्या में यात्री आते जाते हैं।यह बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया था की यात्रियों में दहशत सफल रही थी। इसके इसलिए यूपीएमआरसी का यह अनूठा प्रयास ,बंदरों से छुटकारा दिलाने की कवायद कर रहा है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने लेखराज मेट्रो स्टेशन पर बंदरों के बढ़ते आतंक को देखते हुए एक अनूठा प्रयोग किया है।यहां बंदरों के आतंक से यात्रियों को छुटकारा दिलाने के लिए लंगूर के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं।दोनों कटआउट मेट्रो के गेट खुलने की ओर ही लगाया गया है ।इसके साथ ही लेखराज मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी करने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों को गुलेल के साथ छोटी-छोटी बॉल भी दी गई है ताकि अगर बंदर लंगूर से डरकर ना भागे तो गुलेल के जरिए उन्हें बॉल मारकर भगाया जा सके।

इसके अलावा सभी सुरक्षाकर्मियों को डंडे भी दिए गए हैं।लेखराज मेट्रो स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बताया यहां पर बंदर यात्रियों को परेशान करते हैं। यात्री बंदर से भयभीत हो जाते है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की कंपनी ने बताया कि लेखराज मेट्रो स्टेशन पर लगातार परेशानियां बढ़ रही थी।सुरक्षाकर्मियों ने इसकी जानकारी दी थी।इस वजह से यात्रियों की सुरक्षा के लिए अनूठा प्रयोग करके बंदरों को स्टेशन से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है।यात्रियों की सुरक्षा ही हमारी प्रमुखता है हम आगे भी अगर कुछ और उपाय करने की जरूरत होगी तो हम अवश्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *