Poonam dalal dahiya irs : मामूली टीचर जिसने के प्रेगनेंसी के दौरान दी यूपीएससी परीक्षा, कड़ी मेहनत से परीक्षा पास कर बनी IRS अधिकारी

Poonam dalal dahiya irs : मामूली टीचर जिसने के प्रेगनेंसी के दौरान दी यूपीएससी परीक्षा, कड़ी मेहनत से परीक्षा पास कर बनी IRS अधिकारी

Poonam dalal dahiya irs : हर शख्स अपने जीवन में बड़े सपने देखता है. लेकिन बहुत ही कम लोग होते हैं जो अपने सपनों को साकार कर पाते हैं. सपनों को हकीकत में बदलने के लिए कड़ी मेहनत और धर्य चाहिए होता है. अपने सपनों को पूरा करने के लिए जो शख्स किसी भी परिस्तिथि से गुजरने के के लिए तैयार हो जाता है. वो शख्स अपने जीवन के लक्ष्यों को हासिल कर लेता है. आज हम जिस शख्स के बारे में बारे में हम आपको बताने जा रहें हैं उनका नाम पूनम दहिया है. पूनम दहिया उन महिलाओं में से हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत की बदौलत यूपीएससी की परीक्षा पास की.

यूपीएससी परीक्षा पास करने में उनकी जिद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब वो (Poonam dahiya irs) 9 माह की प्रेगनेंट थी. उस दौरान उन्हें यूपीएससी परीक्षा के लिए जाना था. उन्होंने इस मुश्किल दौर में भी परीक्षा देकर सबको हैरान कर दिया था. आइए जानते हैं उन्होंने यूपीएससी की कठिन परीक्षा को पास की

कौन हैं (Poonam dalal dahiya irs) पूनम दहिया

पूनम दहिया हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली हैं. उनकी पढ़ाई दिल्ली में हुई. मीडिल क्लास फैमिली से होने की वजह से उनके पिता ने पढ़ाई लिखाई में कोई कसर नहीं छोड़ी. पूनम बचपन से पढ़ाई के मामले में पीछे नहीं थी. मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की वजह से उन्हें सफलता भी मिलती गई. उन्होंने 12वीं की पढ़ाई के बाद बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया था.

21 साल की उम्र में वो दिल्ली के एक स्कूल में अध्यापक के तौर पर काम करने लगी थीं. बच्चों को पढ़ाने के अलावा वो बैंक की तैयारी भी कर रही थी. बैंक की परीक्षा पास कर वहां नौकरी करने लगी. इसके बाद उन्होंने SSC की तैयारी शुरू कर दी. पढ़ाई में तेज होने की वजह से उन्होंने SSC की परीक्षा में टॉप किया.

Poonam dalal dahiya irs : मामूली टीचर जिसने के प्रेगनेंसी के दौरान दी यूपीएससी परीक्षा, कड़ी मेहनत से परीक्षा पास कर बनी IRS अधिकारी 1

SSC में 7वीं रैंक हासिल करने के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ गया. अब वो जान गई थी कि वो यूपीएससी की परीक्षा पास कर सकती है. पूनम ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया था कि वो यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान रोज 6-7 घंटे पढ़ाई करती थीं. 28 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी.

मेहनती और लगनशील होने की वजह से उन्होंने इस परीक्षा को पहली बार में ही पास कर लिया. हालांकि यूपीएससी में रैंक कम आने की वजह से उन्हें ज्यादा खुशी नहीं मिली. पहले प्रयास की यूपीएससी परीक्षा में उन्हें RPF की रैंक मिली थी. लेकिन पूनम ने इसे छोड़कर दोबारा कोशिश की. इस बार भी उन्हें इच्छानुसार रैंक नहीं मिल पाई. तीसरे प्रयास में उन्होंने IRS रैंक हासिल कर लिया

9 माह की प्रेगनेंट होने के बावजूद भी दी यूपीएससी परीक्षा

साल 2007 में पूनम की दिल्ली के रहने वाले असीम दहिया के साथ शादी हो गई. उनके पति कस्टम विभाग में काम करते हैं. शादी के बाद उन्हें ससुराल की तरफ से पूरा सपोर्ट मिला. उनके पति यूपीएससी परीक्षा के लिए पूनम को प्रेरित करते रहते थे.

एक पोर्टल में छपी जानकारी के मुताबिक साल 2015 में पूनम ने जब पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी तब वो 9 माह की प्रेगनेंट थी. इसके बाद जब दिसंबर माह में मेन्स की परीक्षा हुई तो उनका शिशु केवल तीन महीने का ही था.

यूपीएससी परीक्षा में हासिल की 308वीं रैंक

मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में पूनम दहिया ने बताया था कि साल 2011 की यूपीएससी परीक्षा में वो प्री नहीं निकाल पाईं थी. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी का सपना देखना छोड़ दिया था. लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया. कुछ साल बाद यूपीएससी की तरफ से उन्हें एक लेटर आया इसमें लिखा था कि साल 2011 में परीक्षा के सिलेबस में कुछ बदलाव किए गए थे.

Poonam dalal dahiya irs : मामूली टीचर जिसने के प्रेगनेंसी के दौरान दी यूपीएससी परीक्षा, कड़ी मेहनत से परीक्षा पास कर बनी IRS अधिकारी 2

इसलिए उस साल परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों को एक मौका और दिया जाएगा. यूपीएससी के इस फैसले ने मानों पूनम की जिंदगी ही बदल दी. साल 2015 में उन्होंने फिर से परीक्षा दी और सफलता हासिल कर ली. उन्होंने (Poonam dahiya irs rank) इस बार 308वीं रैंक हासिल की और आईआरएस ऑफिसर बन गईं.

परीक्षा पास करने के लिए निरंतरता बहुत जरूरी

पूनम कहती हैं कि इस परीक्षा को पास करने के लिए सबसे पहले तो कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास का होना बहुत जरूरी है. जहां एक ओर लोग कहते हैं कि यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए 15-16 घंटे पढ़ाई करनी पड़ती है. वहीं, पूनम दहिया का मानना है कि एक दिन में 6-7 घंटे की पढ़ाई करके भी इस परीक्षा को पास किया जा सकता है.

Poonam dalal dahiya irs : मामूली टीचर जिसने के प्रेगनेंसी के दौरान दी यूपीएससी परीक्षा, कड़ी मेहनत से परीक्षा पास कर बनी IRS अधिकारी 3

वो कहती हैं कि आप भले ही कम पढ़िए लेकिन रोज पढ़िए. ज्यादातर अभ्यार्थी एक दिन तो 15-16 घंटे की पढ़ाई करते हैं और अगले दो दिन बिलकुल भी नहीं पढ़ते हैं. ऐसे लोग बहुत मुश्किल से परीक्षा पास कर पाते हैं. इसके अलावा वो सेल्फ स्टडी को इस परीक्षा का बड़ा हथियार मानती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *