Deprecated: Invalid characters passed for attempted conversion, these have been ignored in /home/u410788667/domains/independentnews.in/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/vendors/ip_in_range.php on line 108
महाराष्ट्र के कर्मचारियों को मिला राज्य सरकार से नए साल का तोहफा - INDEPENDENT NEWS

महाराष्ट्र के कर्मचारियों को मिला राज्य सरकार से नए साल का तोहफा

महाराष्ट्र के कर्मचारियों को मिला राज्य सरकार से नए साल का तोहफा

काफी समय से सातवें वेतन की मांग कर रहे महाराष्ट्र के राज्य कर्मचारियों को महाराष्ट्र सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने कर्माचारियों की मांग पर अपनी मुहर लगा दी है. कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने सावतें वेतन आयोग की सिफारिशों की मंजूरी दे दी है. कर्मचारियों को सातवें वेतन का लाभ नए साल की पहली तारीख से मिलने लगेंगा. देवेंद्र फडणवीस सरकार के इस फैसले से राजकीय कोष पर 21 हजार करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.वहीं इस फैसले से राज्य के करीब 17 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. बता दें कि , राज्य में सरकारी कर्मचारी काफी समय से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक वेतन की मांग कर रहे थे.  कर्मचारियों ने सातवें वेतन आयोग को लागू ना करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी. जिसके चलते राज्य सरकार ने आज कैबिनेट बैठक कर राज्य के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. वेतन आयोग का पहला फायदा कर्मचारियों को 1 फरवरी को मिलेगा. जबकि, 3 सालों के पीएफ का पैसा 1 फरवरी को 1 जनवरी 2016 से दिया जाएगा.

employees_protest_independentnews
courtsey-google images

बैठक में राज्य कर्मचारियों को इतना देने की हुई पेशकश

इस वेतन आयोग के लागू होने के बाद चौथी श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन में करीब 4 से 5 हजार रुपए की बढ़ोतरी होगी. वहीं तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों में 5 से 8 हजार रुपए की बढ़ोतरी, दूसरी और पहली श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन में करीब 9 से 14 हजार रुपए के वेतन की बढ़ोतरी हो जाएगी. इसी के साथ सरकार ने 10 साल, 20 साल और 30 साल के लिए वेतनमान निर्धारित करने का भी प्रस्ताव रखा है.

salary india_currency_independentnews
courtsey-google news

वहीं मुंबई पुणे और नागपुर में निवास के लाभ में 25 फीसद और ठाणे, नवी मुंबई, नासिक और अन्य शहरों में 20 से 15 फीसद का लाभ इस कैबिनेट बैठक में पास किया गया है.

jitendra pal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *